Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूर्बन मिशन के तहत कोसली कलस्टर के गांवों को किया जाएगा विकसित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 06:01 PM (IST)

    सीईओ जिला परिषद रविद्र कुमार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत आने वाले सभी विकास कार्य एवं गतिविधियों को विभागीय अधिकारी शीघ्रता से पूरा करें।

    Hero Image
    रूर्बन मिशन के तहत कोसली कलस्टर के गांवों को किया जाएगा विकसित

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सीईओ जिला परिषद रविद्र कुमार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत आने वाले सभी विकास कार्य एवं गतिविधियों को विभागीय अधिकारी शीघ्रता से पूरा करें। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना और स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा दिया जाना है। वह शनिवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना (एसपीएमआरएम) के तहत जिले के गांवों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रह थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीईओ रविद्र यादव ने कहा कि हुए अधिकारियों को उक्त निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी अंतर को कम करना है तथा गांवों को ही रुर्बन की तरह विकसित किया जाना है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि प्रसंस्करण, कृषि सेवा, भंडारण, वेयर हाउसिग, मोबाइल हेल्थ यूनिट, स्कूल, पानी की सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, गांवों के बीच संपर्क मार्ग, डिजिटल साक्षरता, सोलर लाइट, ई-ग्राम कनेक्टिविटी के लिए सिटिजन सर्विस सेंटर भी स्थापित किए जाने हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने से जुड़े दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। जो अधिकारी अपने कार्य-दायित्वों को समय रहते जानबूझकर पूरा नहीं कर रहे हैं और कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो कार्य प्रगति पर है उन कार्यो को शीघ्र पूरा करवाएं तथा नए कार्यो के लिए प्रस्ताव भेजने का काम भी जल्द से जल्द किया जाए।

    सीईओ ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत रेवाडी जिला के कोसली कलस्टर के 18 गांव नामत: कोसली, नाहड़, गुगोढ़, नठेड़ा, गुड़ियानी, सुरेहली, नेहरूगढ, भाकली एक, भाकली दो, साहदतनगर, झाल, जुड्डी, छव्वा, कानहडवास, जाखल, मुंदढा, मलेशियावास व शादीपुर चयनित किए हुए हैं। नाहड़ खंड के इन गांवों को इस योजना के लिए कोसली कलस्टर के नाम से जाता है। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नरेंद्र गुलिया, एपीओ अर्जुन लाल, डीपीएम आफताब, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।