Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप से मुक्त कराए दो बैल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 04:53 PM (IST)

    पुलिस ने बताया कि विश्व हिदू परिषद के गोरक्षा प्रमुख को मंगलवार रात सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में दो बैल भरे हुए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिकअप से मुक्त कराए दो बैल

    जासं, रेवाड़ी: पुलिस ने बताया कि विश्व हिदू परिषद के गोरक्षा प्रमुख को मंगलवार रात सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में दो बैल भरे हुए। सूचना पर वीएचपी और पुलिस ने दिल्ली रोड पर सरस्वती विहार के निकट एक पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया। चालक ने पिकअप को रोकने की बजाय गाड़ी की गति बढ़ा दी, लेकिन पीछा कर उसे काबू कर लिया गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से दो बैल मुक्त कराए है और गाड़ी चालक गुरुग्राम निवासी अमन को हिरासत में ले लिया। शहर थाना पुलिस ने मनीष भारद्वाज की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कंपनी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस, धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे स्थित एक निजी कंपनी द्वारा कर्मियों को निकालने पर विरोध स्वरूप जुलूस निकाला गया। वहीं कर्मचारियों ने मांगों को लेकर उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के प्रधान अमरदीप ने बताया कि कंपनी टू व्हीलर और फोर व्हीलर के स्पेयर पा‌र्ट्स बनाती है। कंपनी में 81 स्थाई तथा 73 अस्थाई कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी ने पांच जनवरी को सभी कर्मचारियों को निकालते हुए उनके खाते में राशि भेजने का मैसेज दिया है। सूचना पाकर सुबह जब कर्मचारी कंपनी पहुंचे तो गेट पर ताला लगा हुआ था। इस मौके पर यूनियन सदस्य नंदकिशोर, नरेश, लक्ष्मीकांत, धर्मबीर, सुरेश, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।