Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में रेवाड़ी आने वालीं कई ट्रेनें रहेंगी रद, कुछ का मार्ग भी बदला गया; जानें कब से कब तक रेल सेवा रहेगी प्रभावित

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:24 PM (IST)

    फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण और स्टेशनों पर नाॅन इंटरलाकिंग कार्य के कारण अगस्त माह में कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनें अटेली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण और अटेली, काठूवास व कुंड स्टेशनों पर नाॅन इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्री पहले ही अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें, फिर ही घर से निकलें।

    जानिए कौन सी ट्रेन कब से कब तक रहेगी रद

    • गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस एक से 27 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 19622 रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस दो से 28 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 14705 भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 14706 ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 19620 रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस रेलसेवा 20 से 27 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 19621 फुलेरा- रेवाड़ी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 19618 रेवाडी-मदार एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 19617 मदार - रेवाड़ी ट्रेन 20 से 27 अगस्त तक रद रहेगी।

    कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

    • गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा एक से 27 अगस्त तक दिल्ली से चलकर अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा की जगह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
    • गाड़ी संख्या 14088 जैसलमेर- दिल्ली रेलसेवा एक से 227 अगस्त तक जैसलमेर से चलकर अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
    • गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 व 27 अगस्त को चंडीगढ से चलकर अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    अटेली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें

    • गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा 22 से 27 अगस्त तक दिल्ली सराय से प्रस्थान कर अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
    • गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रेलसेवा 21 से 26 अगस्त तक उदयपुर सिटी से चलकर अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें