Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशानेबाजों की पौध तैयार कर सकेंगे प्रशिक्षक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 05:10 PM (IST)

    जागरण संवाददाता रेवाड़ी जिले के गांव भठेड़ा निवासी दिनेश कुमार पुत्र कृष्ण यादव ने निशा

    Hero Image
    निशानेबाजों की पौध तैयार कर सकेंगे प्रशिक्षक

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

    जिले के गांव भठेड़ा निवासी दिनेश कुमार पुत्र कृष्ण यादव ने निशानेबाज का प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर ए श्रेणी का प्रामण पत्र प्राप्त किया। इसके बाद वह निशानेबाजी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। नई दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिग रेंज में संपन्न हुए प्रशिक्षण शिविर के बाद उन्हें इसका प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। कोर्स पूरा होने पर उन्हें नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव पवन सिंह, ओलिपियन एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त इंडियन शूटिग टीम के प्रशिक्षक मनशेर सिंह और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की सीनियर शूटिग कोच शकुन भूगरा ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश कुमार वर्ष 2017 से भारतीय सेना के आ‌र्म्ड कोर सेंटर में बतौर निशानेबाज प्रशिक्षक कार्यरत हैं। वह एनसीसी के माध्यम से नेशनल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2011 में खेल कोटे से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

    शूटिग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिनेश कुमार वर्ष 2013 से 2016 तक भारतीय सेना की शूटिग टीम के सदस्य रहे। इसके बाद 2018 में इंटरनेशनल शूटिग स्पो‌र्ट्स फेडेरेशन (जर्मनी) से प्रमाणित कोच का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। दिनेश कुमार को 2019 में इंटरनेशनल शूटिग स्पो‌र्ट्स फेडरेशन (जर्मनी) से निर्णायक और ज्यूरी कोर्स में हिस्सा लेने का प्रमाण पत्र मिला हुआ है। 2021 में उन्हें ओलिपिक गोल्ड क्वेस्ट फाउंडेशन से प्रशिक्षकों के लिए फाउंडेशन कार्यक्रम का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दिनेश कुमार का कहना है कि शूटिग में वह ओलिपिक में पदक तो नहीं जीत पाए लेकिन वह रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले से शूटिग में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हुए ओलिपिक में पदक जिताने के लिए हर संभव प्रयास रहेगा।