रेवाड़ी के तीन तलवारबाज इंग्लैंड में दिखाएंगे प्रतिभा
ज्ञान प्रसाद रेवाड़ी जिले के तीन तलवारबाज खिलाड़ी अगले महीने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली

ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी:
जिले के तीन तलवारबाज खिलाड़ी अगले महीने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली जूनियर कामनवेल्थ फेंसिग चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलेंगे। विवान यादव, गजेंद्र के साथ सचिन का नौ से 20 अगस्त तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में उत्तम नगर निवासी सचिन जहां दो बार सब जूनियर नेशनल चैंपियन रहा है। वहीं सेक्टर 18 निवासी विवान सब जूनियर नेशनल कांस्य पदक विजेता रहे हैं। सेक्टर चार निवासी गजेंद्र ने तीन बार नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभागिता की। राव तुलाराम स्टेडियम में तलवारबाजी प्रशिक्षक राजपाल यादव के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हुए जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के बाद ये खिलाड़ी पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। तीनों खिलाड़ी तलवारबाजी के फायल वर्ग में हिस्सा लेंगे। नेशनल चैंपियनशिप में दिखा चुके हैं जलवा:
इससे पहले पिछले दिनों 29 जून से दो जुलाई तक उड़ीसा राज्य के कटक में आयोजित बीसवीं जूनियर नेशनल तलवारबाजी चैंपियनशिप में नौ खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता था। इनमें विवान यादव ने फोइल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, सचिन शर्मा ने भी फोइल टीम में गोल्ड, गजेंद्र सिंह ने फोइल व्यक्तिगत इवेंट में ब्रांज मेडल प्राप्त किया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विवान यादव को कैडेट नेशनल ट्रायल में तीसरा स्थान मिला है। प्रशिक्षक राजपाल यादव ने बताया कि दो साल से कम समय में ही जिले के तलवारबाजों ने जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। तीनों खिलाड़ी व्यक्तिगत और बतौर टीम स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद प्रशिक्षक और खिलाड़ियों के अथक प्रयास ने तलवारबाजी खेल को अलग पहचान दिलाई है। उम्मीद है तीनों खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीतकर लौटेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।