लुटेरी दुल्हन का खुला ऐसा राज, दंग रह गए पुलिस अधिकारी; चार बच्चों की है मां
रेवाड़ी के बावल में शादी के एक दिन बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन पूजा उर्फ कौशल्या और उसके साथी बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों फर्जी शादियां कर दुल्हन को सुहागरात के बाद नकदी व आभूषण लेकर फरार करवा देते थे। पूजा, जो चार बच्चों की मां है, खुद को कुंवारी बताकर लोगों को फंसाती थी।
-1750756792624.webp)
संवाद सहयोगी, जागरण, बावल। रेवाड़ी में बावल के गांव खंडोडा में चार जून को विवाह के एक दिन बाद नकदी व जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन 35 वर्षीय पूजा उर्फ कौशल्या व उसके साथी बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। दोनों फर्जी शादी करते थे। फिर सुहागरात को दुल्हन नकदी और आभूषण लेकर भाग जाती थी। ऐसे ही वह दो शादियां कर चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, महिला लड़के वालों को फंसाने के लिए खुद को कुंवारी बताती थी, जबकि वह चार बच्चों की मां है। जानकारी के अनुसार, गांव खंडोडा के रहने वाले जलदीप की चार जून को उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर की रहने वाली पूजा उर्फ कौशल्या से तय हुई थी।
शादी के बाद सुहागरात के अगले दिन सुबह करीब चार बजे दुल्हन करीब दो लाख रुपये की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो शिकायत के बाद बावल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।