गोकलगढ़ निवासी युवक का था फैक्ट्री में मिला गर्दन कटा शव
शहर से सटे गांव कालाका में वर्षों से बंद पड़ी खंडहर फैक्ट्री में शनिवार की शाम मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक युवक गांव गोकलगढ़ का रहने वाला था और दस जून की शाम से लापता था।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शहर से सटे गांव कालाका में वर्षों से बंद पड़ी खंडहर फैक्ट्री में शनिवार की शाम मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक युवक गांव गोकलगढ़ का रहने वाला था और 10 जून की शाम से लापता था। स्वजन को उसके दो दोस्तों पर हत्या करने का संदेह है। दोनों उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर लेकर गए थे। सदर थाना में युवक के लापता होने का मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम को घूमने जा रहे एक युवक को बंद फैक्ट्री में एक युवक का गर्दन कटा शव पड़ा देखकर माडल टाउन थाना पुलिस को सूचना दी थी। शव के निकट ही एक शराब की बोतल भी पड़ी मिली थी। शिनाख्त नहीं होने के कारण शनिवार को पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी शव मिलने की सूचना भिजवाई थी। रविवार को युवक की शिनाख्त गांव गोकलगढ़ निवासी दीपक के रूप में हुई। उनके स्वजन ने शव की शिनाख्त की।
दोस्तों के साथ गया था घर से
पुलिस के अनुसार दीपक दस जून की शाम से लापता था। दीपक की मां मुन्नी देवी ने शनिवार को पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में गांव गोकलगढ़ निवासी मुन्नी देवी ने कहा था कि 10 जून की शाम करीब छह बजे उनका बेटा दीपक घर से गया था। दीपक को बुलाने के लिए उसके दो दोस्त गोकलगढ़ निवासी जीवन व गांव शहबाजपुर खालसा निवासी हन्नी आए थे और अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए थे। घर से जाने के बाद से दीपक का मोबाइल भी स्विच आफ आ रहा था। मुन्नी देवी ने जीवन व हन्नी के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
हत्या का मामला दर्ज: शव की शिनाख्त होने के बाद माडल टाउन थाना पुलिस ने मामला जांच के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस ने शव मिलने के बाद दीपक के दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। सदर थाना एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों की पुलिस टीमें तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।