Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पांच दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन मेले का समापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 05:38 PM (IST)

    श्री खाटू श्याम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय विराट श्री श्याम संकीर्तन मेला का समापन हो गया।

    Hero Image
    पांच दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन मेले का समापन

    पांच दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन मेले का समापन

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

    सेक्टर एक सोलहराही के श्री खाटू श्याम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय विराट श्री श्याम संकीर्तन मेला का समापन हो गया। अंतिम दिन पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित अनेक लोगों ने श्याम दरबार में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में नंदकिशोर नंदू अहमदाबाद, बबली शर्मा पटियाला, मोहित गोयल समालखा, गोपाल वर्मा रेवाड़ी, शिवम अग्रवाल और उमेश शरवन आदि ने देर रात तक संगीतमयी भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ वहां उपस्थित हर कोई श्याम जागरण में नृत्य करने को मजबूर हुआ। श्याम दीवाना मंडल की ओर से आयोजित संकीर्तन मेला में पांच दिन तक देर रात तक दूर दराज से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अतिथियों और श्रद्धालुओं का मंडल के प्रधान नवनीत सोनी ने स्वागत किया। जागरण में विशाल शैली ने भी अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। तीन घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कोलकाता से राज पारीक, दिल्ली से शीतल पांडे, श्री धाम वृंदावन से नंदकिशोर शर्मा, भटिंडा से राजीव शर्मा सहित अनेक भजन गायकों अपनी अलग छाप छोड़ी। कार्यक्रम में श्री श्याम दीवाना मंडल के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें