राष्ट्रमंडल खेलों में उत्कृष्ट परिणाम पर है उत्साह का माहौल
बर्मिघम में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। इनमें हरियाणा के खिलाड़ियों के सर्वाधिक पदक जीतने पर हर कोई उत्साहित है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :
बर्मिघम में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। इनमें हरियाणा के खिलाड़ियों के सर्वाधिक पदक जीतने पर हर कोई उत्साहित है। माडल टाउन स्थित विक्रमादित्य कम्युनिटी हाल में बैडमिटन खिलाड़ियों ने बैडमिटन में तीन स्वर्ण पदक मिलने पर खुशी मनाई। बैडमिटन खिलाड़ी राकेश गर्ग ने बताया कि सोमवार को अपनी तीनों स्पर्धाओं में दो बार की ओलिपिक पदक विजेता पीवी सिधु और लक्ष्य सेन ने जहां महिला और पुरुष एकल में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। डबल्स में सात्विक और चिराग ने स्वर्ण पदक जीता। भारत की बैडमिटन स्टार पीवी सिधु ने धमाल मचाया। उन्होंने सिगल्स फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को लगातार दो गेम में शिकस्त दी है। विश्व की नंबर सात शटलर पीवी सिधु ने कामनवेल्थ गेम्स के सिगल्स में यह पहला स्वर्ण जीता है। पुरुष सिगल्स फाइनल में भारत के बैडमिटन स्टार लक्ष्य सेन ने धमाल कर दिया। उन्होंने भारत को 20वां गोल्ड मेडल दिलाया। इस मौके पर दीपक विजय, डा. बसंत गुप्ता, कैलाश राजपाल, नवीन मक्कड़, अशोक यादव, राजेश कुमार, अमन यादव, भावेश, शौर्य, अमित, देवांश जाजोरिया, शशि, वंश शर्मा आदि ने खेलप्रेमियों के लिए गौरवशाली समय बताया।
हाकी प्रेमियों ने भी मनाया जश्न :
राष्ट्रमंडल खेलों में हाकी में पुरुष टीम द्वारा रजत तथा महिला टीम के कांस्य पदक जीतने पर हाकी प्रेमियों ने खुशी प्रकट की। कंवाली स्थित हाकी मैदान में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों और अन्य खेलप्रेमियों ने खुशी मनाई। खेलप्रेमियों का कहना था कि महिला हाकी टीम ने पूरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस बार पुरुषों की टीम ने फाइनल को छोड़ दिया जाए तो हर मैच में अपनी छाप छोड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।