पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली प्रतिभाएं सम्मानित
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को बधाई और सम्मान करने का सिलसिला जारी है। गांव नंगली गोधा निवासी शीतल ने योग वि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को बधाई और सम्मान करने का सिलसिला जारी है। गांव नंगली गोधा निवासी शीतल ने योग विषय में नेट क्वालीफाई किया। उनका अपने ससुराल गंगायचा अहीर में भी खुशी का माहौल है। शीतल ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी से भूगोल और योग विषय में स्नातकोतर की है। दोनों ही विषयों में शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। शीतल ने जेबीटी, सीटेट, एचटेट भी उत्तीर्ण किया हुआ है। शीतल ने इसके लिए माता, पिता, सास, ससुर, पति अमित कुमार, डा. सोमवीर आर्य, डा. धर्मवीर एवं अपने साथियों तथा स्वजन को श्रेय दिया है। ऊषा ने संस्कृत में की नेट:
गांव कारोली निवासी ऊषा कुमारी पत्नी धर्मेंद्र ने संस्कृत विषय में नेट उत्तीर्ण की। इसके लिए उन्होंने माता पिता के आशीर्वाद, ससूर सूबेदार मेजर शेर सिंह, सास ललिता की प्रेरणा और पति के सहयोग को श्रेय दिया है। छह बार नेट तीन बार जेआरएफ की:
गांव डहीना निवासी सोनिया यादव पुत्री मदनलाल ने पर्यावरण विज्ञान विषय में नेट के साथ जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले सोनिया ने पांच बार नेट और तीन बार जेआरएफ क्वालीफाई किया है। खरखड़ा राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मुकेश यादव के मार्गदर्शन में सोनिया यादव ने हर बार नेट की परीक्षा दी है। सोनिया के पिता मदनलाल कृषक हैं तो मां सविता देवी गृहणि हैं। डिपल शर्मा ने पर्यावरण विज्ञान में किया नेट उत्तीर्ण
झज्जर रोड स्थित गौतम नगर निवासी डिपल शर्मा पुत्री धीरज शर्मा जांगड़ा ने पर्यावरण विज्ञान विषय में नेट उत्तीर्ण की। इस उपलब्धि पर विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्णण सभा सहित समस्त स्वजन ने बधाई दी है। डिपल ने प्रारंभिक शिक्षा रेवाड़ी के विभिन्न विद्यालयों से पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके अलावा उन्होंने आइआइटी द्वारा आयोजित गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। डिपल सत्र 2019-2020 में जांगिड़ समाज में पूरे जिले में स्नातकोत्तर परीक्षा में टापर रही। अपनी सफलता का श्रेय परमपिता के साथ, कठिन परिश्रम, माता पिता और गुरुजनों को दिया है। किरण ने पाई सफलाता
शहर के विजय नगर निवासी किरण यादव ने कामर्स विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उन्होंने यह उपलब्धि पहले ही प्रयास में हासिल की है। किरण यादव ने बताया कि उन्होंने शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय से बीकाम और एमकाम उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता जयप्रकाश, मां सुशीला देवी और बहन अमिता यादव को दिया है। अमित ने स्वजन को दिया उपलब्धि का श्रेय
गांव निमोठ निवासी अमित कुमार ने राजनीतिक विज्ञान विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके गांव का नाम रोशन किया है। उनके चाचा मास्टर अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में अमित रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्य क्लर्क के पद पर कार्यरत है। उन्होंने यह उपलब्धि कामर्शियल सुपरवाइजर गजानंद गोयल के मार्गदर्शन से हासिल की है। अमित कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गजानंद गोयल व अपने स्वजन को दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।