Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैप्सूल कोर्स के माध्यम से होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 06:41 PM (IST)

    कोर्स में महत्वपूर्ण विषयों को विशेष रूप से हाईलाइट किया गया। एससीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्स की विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    कैप्सूल कोर्स के माध्यम से होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। महामारी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए कम ही समय मिल पाया है। स्कूली शिक्षा का असर विद्यार्थियों पर न पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष योजना तैयार की गई है। विभाग की ओर से पहले ही विद्यार्थियों को राहत देते हुए पाठ्यक्रम में 30 फीसद की कटौती कर दी गई है। वहीं अब विभाग की ओर से बाकी बचे हुए समय में पूरे साल की पढ़ाई को कवर करने के लिए कैप्सूल कोर्स (कम समय में ज्यादा पढ़ाई) की योजना भी बनाई गई है, जिसके तहत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए नया कोर्स तैयार किया गया है। कोर्स में महत्वपूर्ण विषयों को विशेष रूप से हाईलाइट किया गया। एससीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्स की विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवसर एप पर होंगी मासिक मूल्यांकन परीक्षा:

    पहली से 9वीं तक तथा 11वीं के विद्यार्थियों की मासिक मूल्यांकन परीक्षाएं अब 15 फरवरी से अवसर एप के माध्यम से ही होंगी। पहले यह परीक्षा एक फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन मोबाइल नेटवर्किंग की परेशानी के कारण इन परीक्षाओं को टाल दिया गया था। वहीं दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी, जिसके चलते स्कूलों में विद्यार्थियों की विशेष योजना के तहत पढ़ाई कराई जा रही है।

    -------------

    इस बार परीक्षाएं देरी से हो रही हैं, जिसके चलते शैक्षणिक सत्र भी देरी से शुरू होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में राहत के लिए कोर्स में विशेष राहत दी गई है। इस बार 70 फीसद कोर्स में से ही विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

    - राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी