खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
गांव दखौरा में ग्रामीणों की ओर से बाबा जोहड़ वाले के जागरण एवं भंडारे तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गांव दखौरा में ग्रामीणों की ओर से बाबा जोहड़ वाले के जागरण एवं भंडारे तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जाटूसाना ब्लाक समिति की निवर्तमान चेयरपर्सन रूबी यादव ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पांच किलोमीटर दौड़ में धीरज प्रथम, नवीन द्वितीय, लंबीकूद में नरबीर प्रथम व पुनीत द्वितीय रहे। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में हर्ष प्रथम, केशल द्वितीय, 300 मीटर में संदीप प्रथम व हर्षित द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं फुटबाल प्रतियोगिता तथा बुजुर्ग दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्ण यादव, सुरेश मास्टर, जोगेंद्र सिंह, रामसिंह, चमनलाल, शेरसिंह, हीराचंद, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, कंवरपाल, शेखर आदि मौजूद रहे।
पूर्व ब्लाक प्रधान के पिता का निधन
जासं, रेवाड़ी: कांग्रेस के खोल ब्लाक के पूर्व प्रधान राजेश कुमार और गांव मंदौला के पूर्व सरपंच बिरेंद्र सिंह के पिता भूप सिंह का हृदयगति रुकने से देहांत हो गया। उनके निधन पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, टीम दीपेंद्र के सह संयोजक सुधीर कुमार, कांग्रेसी नेता महावीर मसानी, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राजेंद्र सिंह, कोसली विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार और प्रदीप यादव एडवोकेट आदि ने शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
ग्रामीणों को किया जागरूक
जासं, रेवाड़ी: बावल ब्लाक के गांव तिहाड़ा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बेटी बचाने की शपथ दिलाने के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा रैली निकालकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ दीपिका सैनी, एएनएम शकुंतला, सोनी सुपरवाइजर व तिहाड़ा गांव की सभी कार्यकर्ता, सहायिका व महिलाओं ने भाग लिया। सीडीपीओ दीपिका सैनी ने लड़के व लड़की के बीच का अंतर सभी के लिए चिता का विषय है। प्रदेश सरकार की ओर से लिगानुपात में समानता लाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बावल ब्लॉक के गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान लिगानुपात के प्रति जागरूकता फैलाते हुए आम आदमी तक इस मुहीम को पहुंचाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।