भिवानी-मथुरा व श्रीगंगानगर-दिल्ली तक शुरू होगी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा ये रेल सेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा, ये रेल सेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेंगी। रेलवे की ओर से भिवानी से रेवाड़ी होते हुए मथुरा तक तथा श्रीगंगानगर से रेवाड़ी होते हुए दिल्ली तिलक ब्रिज तक ट्रेनों का संचालन 18 जनवरी से शुरू किया जाएगा। शाम के समय तिलक ब्रिज स्टेशन से चलने वाली ट्रेन का संचालन 19 जनवरी से होगा। इन ट्रेनों के शुरू होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। रेवाड़ी से गुरुग्राम व दिल्ली जाने वाले श्रमिकों व सरकारी कर्मचारियों को भी ट्रेन संचालन का लाभ मिलेगा।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक भिवानी से प्रतिदिन सुबह 04:55 बजे रवाना होकर सुबह 6:55 बजे रेवाड़ी व दोपहर 12:50 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक मथुरा से दोपहर 01:35 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे रेवाड़ी स्टेशन व रात्रि 08:50 बजे भिवानी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में दाना लाडनपुर, मानहेरू, फतेहगढ़, चरखी दादरी, पाटूवास महराणा, झाड़ली, सुधराना, कोसली, नांगल पठानी, जाटूसाना, किशनगढ़ बालावास, रेवाड़ी, बावल, माजरी नांगल, अजरका, खानपुर अहीर, हरसौली, खैरथल, घटला, पडीसल, अलवर, गजीका, उटवाड, रामगढ़, जदोली का बास, गोविदगढ़, झरेदा, बृजनगर, बेदम, डींग, बेहज, गोवर्धन, राधा कुंड, मोरा व भूतेश्वर में रहेगा।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज प्रतिदिन स्पेशल 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात्रि 08:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:02 बजे रेवाड़ी स्टेशन व 09:05 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक तिलकब्रिज से प्रतिदिन शाम 05:45 बजे रवाना होकर रात 8:45 बजे रेवाड़ी स्टेशन व अगले दिन 05:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, सदर बाजार, दिल्ली किशनगंज, विवेकानंदपुरी, दया बस्ती, पटेल नगर, दिल्ली कैंट, पालम, शाहबाद मोहम्मदपुर, बिजवासन, गुड़गांव, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू, पातली, ताजनगर, जटौला जोड़ी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुरी, खलीलपुर, कुंभावास मुंढलिया, रेवाड़ी, डहीना जैनाबाद, कनीना खास, गुढा केमला, भोजावास, महेंद्रगढ़, नांगल डिग्रोटा, ननवान, सतनाली, लोहारू, रामुपरा बेरी, हरपालु, सादुलपुर, तहसील भादरा, गोगामेडी, नोहर, एलानाबाद, टिबी, हनुमानगढ़, जोरकिया, हिरनवाली, बुगतानवाली, बुधसिंहवाला, सादुलपुर शहर व फतेहसिंह वाला में रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।