Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रखें त्वचा का ख्याल, स्केबीज के बढ़ रहे मामले

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सर्दी का मौसम त्वचा के लिए विशेष सावधानी बरतने वाला अवसर होता है

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Dec 2017 07:24 PM (IST)
    रखें त्वचा का ख्याल, स्केबीज के बढ़ रहे मामले

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सर्दी का मौसम त्वचा के लिए विशेष सावधानी बरतने वाला अवसर होता है। जैसे जैसे सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं वैसे त्वचा की बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इसमें स्केबीज के कारण होने वाली परेशानियां बढ़ने लगी है। चर्म रोग विशेषज्ञों के पास इससे पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। स्केबीज नामक कीड़ा शरीर और कपड़ों के माध्यम से एक दूसरे में फैलते हैं जिस कारण खुजली होने के साथ शरीर में लाल दाने बनने लगते हैं। संक्रमण के कारण पूरे शरीर विशेषकर हाथ, कलाई, पेट, जननांग आदि में खुजली और लाल दाने निकलते हैं। एक साल से छोटे बच्चों के चेहरे पर भी इस प्रकार के दाने निकल सकते हैं। चर्म रोग विशेषज्ञ के अनुसार यह कीड़ा कपड़ों के माध्यम से शरीर में फैलता है जो धीरे धीरे संक्रमण का कारण बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं करें बचाव:

    कपड़ों को गर्म पानी में धोने के साथ धूप में अच्छी तरह सुखाना जरूरी है। पहनने से पहले कपड़ों को प्रेस जरूर करना चाहिए। कपड़ों के जोड़ में ये कीड़े पनपते हैं जो शरीर में फैलते हैं।

    -------

    सर्दी में ही स्केबीज के मामले ज्यादा आते हैं। बिना जांच कराए दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जांच के बाद ही स्केबीज की पहचान की जा सकती है। कई बार मरीज अपनी मर्जी से दवा या मलहम लगाता है जिससे अन्य चर्म रोग बढ़ने की संभावना रहती है। साफ सफाई, नियमित रूप से साफ सफाई रखते हुए गर्म पानी में धोकर ही कपड़े पहनने चाहिए।

    - डॉ. मनोज यादव, चर्म रोग विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल।