Rewari News: तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप गाडी में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा पिकअप चालक
रेवाड़ी के कोसली बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई। आसपास के लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक ...और पढ़ें
-1766125528893.webp)
तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप गाड़ी में भीषण आग लग गई।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिले के कोसली बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप गाड़ी में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिकअप चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हों गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोसली पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात को महेंद्रगढ़ जिले के गांव करोता के रहने वाले प्रदीप अपनी पिकअप गाडी लेकर झज्जर से कनीना की ओर जा रहा था। कोसली बाईपास पर सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी में आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने चालक को पिकअप से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सूचना के बाद दमकल व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद पिकअप गाडी में लगी आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक पूरी तरह जल चुकी थी। चालक प्रदीप को कोसली के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।