Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेवाड़ी: 500 के पुराने नोट के बदले 25 लाख रुपये देने का लालच देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 02:54 PM (IST)

    रेवाड़ी में साइबर थाना पुलिस ने एक धोखेबाज दुष्यंत को गिरफ्तार किया है। उसने 500 रुपये के पुराने नोट के बदले 25 लाख रुपये देने का लालच देकर युद्धवीर सिंह नामक व्यक्ति से 95,820 रुपये ठगे। युद्धवीर ने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखकर उससे संपर्क किया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है।

    Hero Image

    गिरफ्तार किया गया आरोपी। जागरण

    जागरण संवाददाता. रेवाड़ी। इंटरनेट मीडिया के जरिये शातिर बदमाश अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने बंद हो चुके पांच सौ रुपये के पुराने नोट के बदले 25 लाख रुपये देने का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी का नाम दुष्यंत है और वह राजस्थान के जिला भरतपुर के गोविंद नगर का रहने वाला हैे, फिलहाल वह दिल्ली के गाधौली स्थित कैप्टन मार्केट में रहता है। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि इसी साल नौ जून को गांव जैनाबाद के रहने वाले युद्धवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने चार जून को यूट्यूब पर पुराने नोट के बदले अधिक पैसे देने का विज्ञापन देखा था।

    दो दिन की पुलिस रिमांड 

    विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क करने पर उसे बताया कि उसके पास पांच रुपये का एक पुराना नोट है, जिस पर ट्रैक्टर छपा हुआ है। फोन रिसीव करने वाले ने उसे बताया कि इस नोट के बदले उसे 25 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके लिए पहले 7200 रुपये यूपीआइ से ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।

    उसने यह राशि यूपीआइ से ट्रांसफर कर दी। शातिर ने उससे कुल 95 हजार 820 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी शातिर जब बार-बार पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा तो उसे ठगी का अभास हो गया। जिसके बाद उसने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया। पकड़े गए आरोपित दुष्यंत को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।