धार्मिक कार्य हमें जीवन में आत्मिक संतुष्टि का कराते हैं अहसास
जागरण संवाददाता रेवाड़ी सावन माह के पहले सोमवार पर ट्रामा सेंटर के नजदीक भंडारा आ

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:
सावन माह के पहले सोमवार पर ट्रामा सेंटर के नजदीक भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। इसमें उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पहुंचकर भंडारे का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ भंडारे में स्वयं भी अन्य श्रद्धालुओं की तरह बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार के साथ नगरपरिषद चेयरपर्सन पूनम यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सावन माह देवों के देव महादेव शिव को समर्पित है। श्रावण में प्रसाद वितरण करने व ग्रहण करने का सौभाग्य भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। धार्मिक कार्य में जीवन में आत्मिक संतुष्टि प्रदान करते हैं। मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा समय निकालकर प्रभु भक्ति में अवश्य लगाना चाहिए। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान-पुण्य में खर्च करना चाहिए। उन्होंने सावन माह में भंडारे का आयोजन करने वाली समिति के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी।
भंडारे में पत्तलों में परोसा गया प्रसाद:
भंडारा आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं को पत्तलों में प्रसाद वितरित किया गया। आमजन को सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जनहित में चलाए जा रहे सिगल यूज प्लास्टिक बैन महा अभियान व प्लास्टिक मुक्त रेवाड़ी अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया गया। उपायुक्त ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए आमजन से भी अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस मौके पर समाजसेवी बलजीत यादव, राधेश्याम गुप्ता, रत्नेश बंसल, महिपाल सैनी, नवीन भूराड़िया, दुर्गादास महाराज, किशन सिंह, कल्पित जैन, नीरज भारद्वाज, मुकेश शर्मा, अमित यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।