बर्ड फ्लू पर नजर रखेगी रैपिड 53 रिस्पांस टीमें
प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। हालांकि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तैयारी शुरू कर दी है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। हालांकि, जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तैयारी शुरू कर दी है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। इसको लेकर पशुपालन एवं डेयरिग विभाग को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने भी रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन करने के साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है। जिला में 84 पोल्ट्री फार्म हैं, जिनमें करीब 6 लाख मुर्गियां हैं रैपिड रिस्पांस टीमें जिले के सभी पोल्ट्री फार्म पर नजर रखेंगी और समय-समय पर सैंपल लेंगी। पक्षियों की असामान्य मौत सामने आने पर होगी तुरंत कार्रवाई पशुपालन एवं डेयरिग विभाग की ओर से बर्ड फ्लू के मद्देनजर 53 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है। यह टीमें जिले में स्थापित पोल्ट्री फार्मों पर नजर रखेंगी। कहीं भी बर्ड फ्लू की संभावना दिखती है या पक्षियों असामान्य मौत की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत कार्रवाई करेंगी। वहीं रैपिड रिस्पांस टीमें पोल्ट्री फार्मर को बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर प्रशिक्षण भी देंगी। इसके अतिरिक्त विभाग की ओर से पोल्ट्री फार्मों से सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में दे सकते हैं जानकारी:
पशुपालन एवं डेयरिग विभाग की ओर से बर्ड फ्लू के चलते कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कोई भी व्यक्ति किसी पक्षी की असामान्य मृत्यु के बारे के में कंट्रोल रूम के नंबर 01274 225936 पर जानकारी दे सकता है। जानकारी मिलने के बाद विभाग द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर इसके सैंपल लेगी।
-----
मुर्गी पालक रखें इन बातों का विशेष ध्यान
- मुर्गी पालक पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
- किसी भी अनजान व्यक्ति को पोल्ट्री फार्म के अंदर न जाने दें।
- मुर्गी पालक पोल्ट्री फार्म में वाहनों की मूवमेंट पर रोक लगाएं और कंटेनर को सैनिटाइज करें।
- मुर्गी पालक सर्दियों में मुर्गियों को ठंड से बचा कर रखें।
- मुर्गियों में बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ाने के लिए मिनरल, विटामिन सहित पोषक फीड दें।
------------
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर बर्ड फ्लू को लेकर विशेष तैयारी की गई है। रैपिड रिस्पांस टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है। अभी तक हमारे यहां एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है।
- डा. राजबीर यादव, एसडीओ पशुपालन एवं डेयरिग विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।