कोसली में मनाई राजा कौशल सिंह की जयंती
कोसली के तिकोना पार्क में राजा कौशल सिंह की जयंती डा. टीसी राव की अगुवाई में मनाई गई। इस दौरान कोसलिया गोत्र सहित क्षेत्र के लोगों ने कोसली गांव के संस्थापक राजा कौशल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. टीसी राव ने कहा कि राजा कौशल सिंह का जन्म जयपुर के पास हुआ था। परिवार में टकराव होने के कारण उन्होंने कोसली के पास आकर अपना ठिकाना बनाया था।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोसली के तिकोना पार्क में राजा कौशल सिंह की जयंती डा. टीसी राव की अगुवाई में मनाई गई। इस दौरान कोसलिया गोत्र सहित क्षेत्र के लोगों ने कोसली गांव के संस्थापक राजा कौशल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा. टीसी राव ने कहा कि राजा कौशल सिंह का जन्म जयपुर के पास हुआ था। परिवार में टकराव होने के कारण उन्होंने कोसली के पास आकर अपना ठिकाना बनाया था। उन्होंने न केवल अपने आपको संभाला बल्कि कोसली गांव को भी बसाकर अपना ठिकाना बनाया। उन्होंने कहा कि यहां पर राजा कौशल सिंह की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी, जिसके लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से चंदा एकत्रित किया जा रहा है। इस दौरान सरोज यादव, कैप्टन सुभाष यादव, दुलीचंद यादव, कैप्टन सुचेत यादव, राजीव यादव, संजय यादव, डा. सुष्मा यादव, मास्टर मंगतराम, राजीव, देवेंद्र, राजसिंह आर्य, कैप्टन चांद सिंह ने अपने विचार रखे। वहीं कैप्टन रामफल यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।