Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसली में मनाई राजा कौशल सिंह की जयंती

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 04:02 PM (IST)

    कोसली के तिकोना पार्क में राजा कौशल सिंह की जयंती डा. टीसी राव की अगुवाई में मनाई गई। इस दौरान कोसलिया गोत्र सहित क्षेत्र के लोगों ने कोसली गांव के संस्थापक राजा कौशल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. टीसी राव ने कहा कि राजा कौशल सिंह का जन्म जयपुर के पास हुआ था। परिवार में टकराव होने के कारण उन्होंने कोसली के पास आकर अपना ठिकाना बनाया था।

    Hero Image
    कोसली में मनाई राजा कौशल सिंह की जयंती

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोसली के तिकोना पार्क में राजा कौशल सिंह की जयंती डा. टीसी राव की अगुवाई में मनाई गई। इस दौरान कोसलिया गोत्र सहित क्षेत्र के लोगों ने कोसली गांव के संस्थापक राजा कौशल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. टीसी राव ने कहा कि राजा कौशल सिंह का जन्म जयपुर के पास हुआ था। परिवार में टकराव होने के कारण उन्होंने कोसली के पास आकर अपना ठिकाना बनाया था। उन्होंने न केवल अपने आपको संभाला बल्कि कोसली गांव को भी बसाकर अपना ठिकाना बनाया। उन्होंने कहा कि यहां पर राजा कौशल सिंह की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी, जिसके लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से चंदा एकत्रित किया जा रहा है। इस दौरान सरोज यादव, कैप्टन सुभाष यादव, दुलीचंद यादव, कैप्टन सुचेत यादव, राजीव यादव, संजय यादव, डा. सुष्मा यादव, मास्टर मंगतराम, राजीव, देवेंद्र, राजसिंह आर्य, कैप्टन चांद सिंह ने अपने विचार रखे। वहीं कैप्टन रामफल यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।