मेगा कैंप में कानूनी जानकारी के साथ लोगों को सरकारी सेवाओं का मिला लाभ
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से न्यायिक परिसर में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से न्यायिक परिसर में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल और उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने मेगा कैंप का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्षा जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राधिकरण के उद्देश्यों से आमजन को अवगत कराया। अतिथियों ने कैंप में लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों को एक ही जगह पर कम से कम समय में अधिक से अधिक सेवाएं देने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया है। इस कैंप में जिले के नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट और वालेंटियर सजगता के साथ सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर न केवल लोगों को योजनाएं और सेवाओं का लाभ दिया गया है बल्कि विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी गई है।
उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन की विभागीय भागीदारी प्रभावी रूप से है और संयुक्त सहभागिता के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पैनल एडवोकेट ने लघु नाटिका, स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों पर लघु नाटिका तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका सहित अन्य ज्ञानवर्धक जागरूकता कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आइजी साउथ रेंज एम. रविकिरण, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही, अर्चना यादव, सरताज बस्वाना, सुनील कुमार यादव, सुनील दीवान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनीत सपड़ा, कपिल राठी, एएसपी पूनम दलाल दहिया, नरेश कुमार, डा. कोपल चौधरी, रूपा, हरलीन कौर, सुष्मा, सुधीर कुमार, नैरोलेक कंसाई कंपनी के अमीत यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।