होनहारों का फार्मूला: मन लगाकर पढ़ो, सफलता का शार्टकट नहीं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आया।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हर स्कूल अपने-अपने विद्यार्थियों के टॉप करने का दावा कर रहा है लेकिन बोर्ड की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। बेहतरीन अंक लेकर पास होने वाले होनहारों का मानना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। जितनी देर भी पढ़ो मन लगाकर पढ़ो निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी।
---
आइएएस बनना चाहती हैं नैंसी शहर के सेक्टर चार निवासी व रोजलैंड इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रेरिता यादव विज्ञान संकाय (नॉन मेडिकल) 97 फीसद अंक लेकर अपने विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है। नैंसी के पिता जितेंद्र कुमार बिजनेसमैन हैं मां कविता यादव रोजलैंड स्कूल में ही प्राचार्य हैं। नैंसी का मानना है कि पढ़ाई जितने भी समय करो मन लगाकर करो, पढ़ाई के लिए समय की कोई बाध्यता नहीं होती। नैंसी आइएएस अधिकारी बनना चाहती है। दैनिक जागरण से बातचीत में नैंसी ने कहा कि आइएएस बनकर जरूरतमंदों की मदद बेहतर तरीके से की जा सकती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया है।
----
पढ़ाई से डरना नहीं, आगे बढ़ना है शहर के लियो चौक निवासी व होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र शान भाटिया ने कला संकाय में 98.2 फीसद अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। शान के पिता मनोज कुमार सॉफ्टेवयर इंजीनियर हैं। वहीं माता विभा देवी राजकीय स्कूल में प्राइमरी शिक्षक हैं। शान का कहना है कि पढ़ाई से कभी भी डरना नहीं चाहिए क्योंकि जितना हम डरेंगे उतना ही हमारे लिए रास्ता कठिन हो जाता है। जो टॉपिक स्कूल में पढ़ाए जाते थे आने के बाद घर पर उनके नोट्स बनाता था और पढ़ाई के समय पूरा ध्यान केवल पढ़ाई पर ही लगाता था। शान का कहना है कि सफलता का एक ही फार्मूला है, जिस भी क्षेत्र में जाओ जमकर मेहनत करो।
----
नोट्स बनाकर की पढ़ाई, हुई कामयाब शहर के कृष्णा नगर निवासी व कैंब्रीज स्कूल की छात्रा नैंसी ने कॉमर्स संकाय में 97.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। पिता अशोक मित्तल गुरुग्राम स्थित कंपनी में अकाउंटेंट हैं तथा माता पुष्पा मित्तल गृहणी हैं। नैंसी का मानना है कि पढ़ाई को प्लानिग करके करना चाहिए। जब भी कोई टेस्ट या परीक्षा हो नोट्स बनाकर पढ़ाई करें। नैंसी सीए के साथ-साथ कालेज से बीकॉम की पढ़ाई करना चाहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।