Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनियुक्त एसपी और एएसपी ने संभाला कार्यभार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 10:43 PM (IST)

    जिला फतेहाबाद से स्थानांतरित होकर आए नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार की शाम कार्यभार संभाल लिया।

    Hero Image
    नवनियुक्त एसपी और एएसपी ने संभाला कार्यभार

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला फतेहाबाद से स्थानांतरित होकर आए नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार की शाम कार्यभार संभाल लिया। लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचने पर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज, डीएसपी मोहम्मद जमाल और उप पुलिस अधीक्षक (ट्रेनी) मोनिका ने बुके भेंट कर नए पुलिस कप्तान का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस राजेश कुमार का शनिवार को स्थानांतरण रेवाड़ी हुआ था। रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल का यहां से तबादला कर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एसपी नियुक्त किए गए है। वर्ष 2014 बैच के आइपीएस राजेश कुमार इससे पहले गुरुग्राम में मानेसर एसीपी भी रह चुके हैं। मानेसर के बाद उन्हें फतेहाबाद एसपी नियुक्त किया गया था। जिले में बढ़ती जा रही आपराधिक वारदात से निपटना पुलिस अधीक्षक के लिए चुनौती होगी। जिले में अभी कई वारदात अनसुलझी हैं। वर्तमान में वाहन चोरी, घरों में सेंध मारी, अवैध हथियार, नशा तस्करी और झपटमारी की वारदात प्रमुख हैं।

    दूसरी ओर सहायक पुलिस अधीक्षक पूनम ने भी सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। पूनम गुरुग्राम में सहायक पुलिस कमिश्नर नियुक्त थी। गुरुग्राम से उनका स्थानांतरण कर रेवाड़ी भेजा गया है। रेवाड़ी में सहायक पुलिस अधीक्षक का पद लंबे समय से रिक्त था।

    पूर्व सरपंच की प्रतिमा का किया अनावरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले के गांव पहराजवास में सोमवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव ने पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण नंबरदार की प्रतिमा का अनावरण किया। लक्ष्मी नारायण का 18 नवंबर 2020 में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। रवि यादव ने कहा कि लक्ष्मीनारायण की गांव के विकास में अहम भूमिका रही। वह 28 वर्ष की आयु में नंबरदार बन गए थे। वर्ष 1983 से 1996 तक लगातार गांव के सरपंच रहे। सरपंच रहते हुए उन्होंने गांव में अनेक विकास कार्य कराए। समाज के लिए किए गए कार्यों के कारण वह हमेशा याद रहेंगे। जीवन भर उन्होंने समाज सेवा के लिए कार्य किए। प्रतिमा स्थापना पर उन्होंने लक्ष्मीनारायण के बेटे सेवानिवृत्त हवलदार सत्यपाल व पटवारी मनोज यादव की सराहना की। इस अवसर पर जाटूसाना पंचायत समिति की निवर्तमान चेयरपर्सन रूबी यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामदत्त भारद्वाज, सतीश प्रधान, राजकुमार कतोपुरी, अनिल पाल्हावास, बृह्मप्रकाश, मायाचंद, श्रीभगवान, सतपाल नंबरदार, शिव प्रकाश, रामौतार, ओमप्रकाश, राजेश, दिनेश, अक्षय, राजेंद्र, रामानंद सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner