नेट उत्तीर्ण करने वालों को दी बधाई
2011 से गृह मंत्रालय में कार्यरत रहते हुए यूजीसी नेट उत्तीर्ण की। गांव खंडोडा निवासी हरपाल ¨सह यादव ने चौथी बार राजनीति शास्त्र में नेट उत्तीर्ण कर अपनी सफलता का परचम लहराया। उनका मानना है कि विषय पर अच्छी पकड़ बनी रहे और अगर अध्यापन क्षेत्र में आने का अवसर मिला तो बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है। राजनीति विज्ञान विषय में लगातार चौथी बार पास करके दूसरों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हैं। हरपाल ¨सह यादव ने इस सफलता के लिए अपने माता पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि ही उन्हें यह सफलता दिला रही है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें जिला के विभिन्न युवाओं ने सफलता प्राप्त की। सूचना मिलते ही सफल होने वाले प्रतिभागियों को बधाई देने का सिलसिला आरंभ हुआ। चौथी बार किया नेट उत्तीर्ण:
गांव खंडोडा निवासी हरपाल ¨सह यादव ने 2011 से गृह मंत्रालय में कार्यरत रहते हुए यूजीसी नेट उत्तीर्ण की। उन्होंने चौथी बार राजनीति शास्त्र में नेट उत्तीर्ण कर अपनी सफलता का परचम लहराया। उनका मानना है कि विषय पर अच्छी पकड़ बनी रहे और अगर अध्यापन क्षेत्र में आने का अवसर मिला तो बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है। राजनीति विज्ञान विषय में लगातार चौथी बार पास करके दूसरों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हैं। हरपाल ¨सह यादव ने इस सफलता के लिए अपने माता पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि ही उन्हें यह सफलता दिला रही है।
------- लगातार दूसरी बार मिली सफलता
माजरा गुरदास निवासी नरेंद्र राव की बेटी सुषमा यादव ने कामर्स विषय में लगातार दूसरी बार नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व इसी वर्ष जनवरी माह में भी उन्होंने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने सेक्टर 18 स्थित राजकीय महिला कॉलेज से एमकॉम की पढ़ाई पूरी की तथा फिलहाल बीएड कर रही हैं। सुषमा ने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता नरेंद्र राव व मां सरोज यादव सहित गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।
---------------
फोरेंसिक साइंस में जेआरएफ में सफलता पाई
रेवाड़ी निवासी तपेश्वर भारद्वाज को फॉरेंसिक साइंस में नेट के साथ जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए चयनित होने पर बधाई दी गई। तपेश्वर ने जहां इस उपलब्धि के लिए दादा जयदत्त गुरु, दादी पुष्पा गुरु, मां दीपा भारद्वाज, पिता जयनारायण भारद्वाज के आशीर्वाद व गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया हैं वहीं उन्हें ब्राह्मण समाज व अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी। नरेंद्र ने किया राजनीतिशास्त्र में जेआरएफ
गांव जीवड़ा निवासी नरेंद्र कुमार ने राजनीति शास्त्र विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल की है। नरेंद्र कुमार वर्तमान में वायुसेना में सारजंट के पद पर चेन्नई में सेवारत हैं। नरेंद्र कुमार के भाई संदीप कुमार ने भी 2012 में प्रबंधन विषय से नेट उत्तीर्ण की हैं। वे भी वायुसेना में दिल्ली में कार्यरत हैं। इस सफलता पर पिता दयाराम, रामफल, महेंद्र ¨सह यादव, डॉ. पंकज यादव आदि ने बधाई दी।
------------------------
कुशाल ने की सीए आइपीसीसी की परीक्षा उर्तीण
ससं, कुंड: कुंड मंडी निवासी कुशाल गोयल पुत्र प्रदीप गोयल ने सीए आईपीसीसी की परीक्षा ऑल इंडियां स्तर पर 16वें रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है। कुशाल की इस उपलब्धि पर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन कर ग्रामीणों द्वारा उसे सम्मानित किया गया। लालचंद गोयल व प्राचार्य विवेक यादव ने बताया कि कुशाल ने बारहवीं कक्षा की पढाई कुंड मंडी स्थित विवेकानंद स्कूल से उर्तीण की। परीक्षा के लिए अब वह जयपुर स्थित विद्यासागर इंस्टीटयुट से को¨चग ले रहे थे। कुशाल गोयल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों के साथ इंस्टीटयुट के अध्यापकों को दिया हैं। भीम ¨सह, लालचंद गोयल, प्राचार्य विवेक यादव, शिवनाथ गर्ग, मनोज गोयल एवं पंकज गोयल सहित अन्य ग्रामीणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।