वर्दी का खौफ खत्म, नेहरू पार्क फिर हुई पत्थरबाजी
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बदमाशों के दिल से वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है। यहां के नेहरू
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बदमाशों के दिल से वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है। यहां के नेहरू पार्क में बृहस्पतिवार को एक बार फिर से गुंडा तत्वों का आतंक बरपा। बाइकों पर सवार होकर आए लाठी-डंडों से लैस युवकों ने एक युवक के साथ सरेआम जम कर मारपीट की व पथराव किया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी भी घायल हो गए। मारपीट के बाद हमलावर हाथों में डंडे लहराते हुए फरार हो गए। कुछ समय बाद घायल युवक को उसके साथी उठा ले गए। हमलावरों ने पार्क के सामने खड़ी एक कार के शीशे भी तोड़ दिए।
अचानक किया हमला
बृहस्पतिवार की सुबह कुछ युवक पार्क में बैठे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार करीब 15-20 युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे तथा पार्क में घुस गए। हमलावरों ने पार्क में बैठे कुछ युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा पीटते हुए पार्क के बाहर ले गए। एक युवक को ज्यादा चोटें लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे पक्ष की ओर से भी हमलावरों पर पथराव शुरू कर दिया गया। करीब 15 मिनट तक हमलावर आतंक मचाते रहे।
पार्क में मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन पार्क में खून खराबा होना आम बात हो गई है। ब्रास मार्केट व आस-पास स्थित को¨चग सेंटरों में पढ़ने वाले अधिकतर युवकों का जमावड़ा पार्क में ही रहता है। कोल्ड ¨ड्रक की आड़ में जाम टकराना भी सामान्य बात हो गई है। वारदात के बाद शायद ही कभी पुलिस समय पर पार्क में पहुंची हो। पहुंची भी तो पीटने वाले व पिटने वालों के बारे में पता लगाने का प्रयास ही नहीं किया गया।
नहीं उठा कंट्रोल रूम का फोन
नेहरू पार्क में बड़ी संख्या में लोग सुबह व शाम के समय मौजूद रहते हैं। परंतु आए दिन होने वाली मारपीट व पथराव की घटनाओं से लोगों में रोष व डर का माहौल है। बृहस्पतिवार को हुए तांडव के बाद पार्क में बैठे लोग तुरंत बाहर चले गए। मारपीट की वारदात के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन किया, परंतु कंट्रोल रूम का फोन ही नहीं उठा। कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठने पर डीएसपी सतपाल यादव को सूचना दी गई।
बेबस नजर आए डीएसपी
सूचना मिलते ही डीएसपी सतपाल यादव तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। डीएसपी के पहुंचने के बाद भी पुलिस की पीसीआर नहीं पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को झाड़ भी लगाई। घायल युवक को उसके साथी कहां लेकर गए इस बारे में भी कुछ पता नहीं लग पाया। न ही मौके पर कोई शिकायतकर्ता मिला। कुछ समय बाद पुलिस की पीसीआर भी पार्क में पहुंची। पुलिस ने शीशे टूटी हुई कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस घायल युवक के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
-------------------
कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेहरू पार्क में हंगामा व मारपीट करने वालों व घायल हुए युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेहरू पार्क में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए गए है।
-सतपाल यादव, डीएसपी रेवाड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।