अवैध संबंध के शक में पत्नी व तीन बच्चों को मार डाला फिर कूद गया कुंए में
हत्या के बाद आरोपी ने सुबूत मिटाने के लिए खून से सनी छत को पानी से धोया। आरंभिक जांच में अवैध संबंध को लेकर घर में विवाद होने की बात सामने आई है।
नारनौल (जेएनएन)। नांगल चौधरी खंड के गांव शहबाजपुर में बृहस्पतिवार सुबह एक व्यक्ति ने पत्नी व तीन छोटे बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद गांव के बाहर कुंए में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन खेत में काम कर रहे लोगों ने उसे बचा लिया। उसे नांगल चौधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसे हिरासत में ले लिया है।
आरंभिक जांच में अवैध संबंध को लेकर घर में विवाद होने की बात सामने आई है। घटना सुबह आठ बजे की है। राधेश्याम की पत्नी मंजू खेत पर गई हुई थी। आठ साल की बेटी खुशी, छह साल की तमन्ना और दो साल का बेटा नीतीश घर में थे। राधेश्याम ने तीनों को मकान में ही बने पानी के हौद में डालकर ढक्कन बंद कर दिया। तीनों बच्चों की हौद में दम घुटने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश की युवती से नोएडा के गेस्ट हाउस में अश्लील हरकत
इसके बाद वह खेत में काम कर रही पत्नी मंजू के पास पहुंचा और घर चलकर खाना बनाने के लिए कहा। मंजू ने घर आकर बच्चों के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि वे खेलने के लिए गए हैं। मंजू जैसे ही रोटी बनाने बैठी, राधेश्याम ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। मंजू की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने सुबूत मिटाने के लिए खून से सनी छत को पानी से धोया और कुछ ग्रामीणों की मदद से पत्नी का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गांव से बाहर बने कुएं में छलांग लगाकर खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों द्वारा कूदते हुए देख लेने के कारण उसे बचा लिया गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शवों को होद से निकलवाया। एसपी हामिद अख्तर, डीएसपी महेश कुमार सहित आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।