Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari Crime: स्कूटी टकराने पर बदमाशों ने बच्चे को पीटा, बचाने आए चाचा पर की फायरिंग

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 03:46 PM (IST)

    रेवाड़ी शहर के मोहल्ला आनंद नगर के रहने वाले मदनपाल का बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है। वह सोमवार की दोपहर स्कूटी पर स्कूल से घर लौट रहा था। घर के निकट ही छात्र की स्कूटी मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गोली चलने की वारदात के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोग।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के मोहल्ला आनंद नगर में सोमवार की दोपहर स्कूटी टकराने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दसवीं के छात्र की पिटाई कर दी।

    छात्र को बचाने के लिए आए उसके चाचा व एक महिला के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और गोली चला दी। गोली से छात्र के चाचा बाल-बाल बच गए। वारदात की सूचना के बाद गोकलगेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के मोहल्ला आनंद नगर के रहने वाले मदनपाल का बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है। वह सोमवार की दोपहर स्कूटी पर स्कूल से घर लौट रहा था। घर के निकट ही छात्र की स्कूटी मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी।

    वारदात स्थल के सामने ही बच्चे के चाचा गिरीराज अपने मेडिकल स्टाेर पर मौजूद थे।गिरीराज व परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपितों ने फोन कर अपने चार-पांच और साथियों को भी बुला लिया।

    गिरीराज पर चलाई गोली

    मौके पर एकत्रित लोगों ने युवकों से पीड़ितों को बचाया। बीच-बचाव के बाद गिरीराज अपने मेडिकल स्टोर में वापस आ गए।इसी दौरान बदमाशों ने शीशे के बाहर से ही गिरीराज पर गोली चला दी।

    नीचे झुक जाने के कारण गिरीराज गोली से बाल-बाल बच गए।गोली लगने से मेडिकल स्टोर के शीशे में बड़ा छेद भी हो गया। गोली चलाने के बाद सभी आरोपित मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए। फायरिंग से मोहल्ला में हड़कंप मच गया।

    मौके पर पहुंची पुलिस

    गोली चलने की सूचना के बाद गोकलगेट चौकी प्रभारी एसआइ प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।

    पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध फायरिंग करने व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।