Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2019: पिता चाहते थे इसलिए डॉक्टर बने, अब आइएएस बनकर हासिल किया खुद का मुकाम

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2020 07:15 PM (IST)

    UPSC Result 2019 जिले के गांव टींट निवासी डॉ. पंकज यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से मंगलवार को घोषित परिणाम में 56वीं रैंक हासिल की है।

    UPSC Result 2019: पिता चाहते थे इसलिए डॉक्टर बने, अब आइएएस बनकर हासिल किया खुद का मुकाम

    रेवाड़ी [अमित सैनी]। पिता जीव विज्ञान के प्रवक्ता थे इसलिए चाहते थे कि बेटा एमबीबीएस डॉक्टर बने। बेटे ने पिता की इच्छा का मान रखा तथा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। पिता की इच्छा पूरी करने के बाद खुद का मुकाम हासिल करने के लिए आइएएस की तैयारी की। प्रथम प्रयास में आइपीएस बने लेकिन लक्ष्य साधने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने के लिए दोबारा तैयारी की और अब आइएएस बनकर अपने सपने को पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस अधिकारी हैंं वर्तमान में पंकज 

    जिले के गांव टींट निवासी डॉ. पंकज यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से मंगलवार को घोषित परिणाम में 56वीं रैंक हासिल की है। डॉ. पंकज यादव वर्तमान में आइपीएस अधिकारी हैं तथा रैंक सुधारने के लिए ही उन्होंने परीक्षा दी थी।

    सरकारी स्कूल में पढ़कर दिखाई काबिलियत

    टींट गांव निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य अभय सिंह यादव व सुशीला देवी के पुत्र डॉ. पंकज यादव चार बहनों के बीच इकलौते भाई हैं। अभय सिंह यादव खोरी स्थित राजकीय विद्यालय में जीव विज्ञान के प्रवक्ता थे। पिता चाहते थे कि बेटा एमबीबीएस करके डॉक्टर बने, लेकिन पंकज की इच्छा शुरू से ही आइएएस बनने की थी।

    पिता की इच्छा का रखा पूरा सम्मान

    पंकज को पिता की इच्छा का पता चला तो उन्होंने पहले उनका सम्मान रखा। खोरी के ही राजकीय स्कूल से वर्ष 2007 में उन्होंने 12वीं कक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद पीजीआइ रोहतक से एमबीबीएस की पढ़ाई वर्ष 2016 में पूरी की। पिता अभय सिंह ने बेटे को एमडी या एमएस करने के लिए कहा तो डॉ. पंकज का जवाब था कि अब वह अपना भी सपना पूरा करना चाहते हैं।

    एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद की यूपीएससी की तैयारी

    पिता ने बेटे को नहीं रोका और पंकज यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। वर्ष 2018 में उनकी 589वीं रैंक आई तथा वे आइपीएस बने। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वर्तमान में वे इंफाल में बतौर एएसपी तैनात हैं। रैंक सुधारने के लिए डॉ. पंकज ने दोबारा परीक्षा दी और इस बार 56वीं रैंक हासिल करके आइएएस बनने के अपने सपने को पूरा किया है।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक