Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धायं-धायं की आवाज से दहल उठा गांव, दो युवकों पर बरसाई गोलियां; गंभीर हालत में दोनों को कराया भर्ती

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 04:47 PM (IST)

    Rewari Crime रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में दो युवकों पर गोलियां बरसा दी। जानलेवा हमले में दोनों युवकों को गोली लग गई। वहीं चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश युवकों ने गोलियां बरसाई हैं। -दोनों घायलों की हालत गंभीर

    Hero Image
    गांव गोकलगढ़ में दो युवकों पर गोलियां बरसाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव गोकलगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश युवकों ने दो युवकों को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को शहर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपितों की जांच में जुट गई है।

    बाइक पर आए थे नकाबपोश युवक

    जानकारी के अनुसार, गांव गोकलगढ़ के रहने वाले यशपाल व धीरज गांव में ही खड़े थे, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। इस दौरान बाइक सवारों ने दोनों युवकों पर चार-पांच राउंड फायर किए, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

    वहीं, शोर मचाने के बाद तीनों आरोपित वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। उधर, सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

    यह भी पढ़ें- नौकरी की तलाश में निकली, पर नसीब में लिखी थी मौत, PM रिपोर्ट में खुला युवती के कत्ल का सच; लाश देख कांप गई थी मां

    बताया जा रहा है कि आरोपित तीनों युवक गोकलगढ़ गांव के ही हैं। आरोपितों की पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप में फंसी शादीशुदा महिला, लंदन का वैज्ञानिक बताकर साइबर ठग ने लूटे 5 लाख रुपये