Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari: महंगे गिफ्ट देकर हिंदू लड़की को फंसाया, पिस्तौल का खौफ दिखाकर किया निकाह; दरिंदे की तलाश तेज

    By Amit SainiEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 11 May 2023 07:56 PM (IST)

    हिंदू युवती से शादी करने और बंधक बना कर रखने के आरोपितों की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने शादी करने वाले युवक के भाई पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    'प्रेम' बनकर 'मौसम खान' ने की हिंदू लड़की से शादी

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। पहचान छिपा कर हिंदू युवती से शादी करने और बंधक बना कर रखने के आरोपितों की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने शादी करने वाले युवक के भाई पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने दिए महंगे गिफ्ट

    पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि धारूहेड़ा क्षेत्र की एक कालोनी की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि वर्ष 2020 में जब वह बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। उस समय उसकी मुलाकात प्रेम नाम के एक युवक से हुई। युवक ने उसे महंगे गिफ्ट दिए तथा कहा कि उसका रिश्तेदार बड़ी पोस्ट पर है, वह उसे नौकरी लगवा देगा।

    मंदिर में दोनों ने की शादी

    युवक 18 नवंबर 2020 को जबरदस्ती उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर हरिद्वार ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन एक मंदिर में ले जाकर शादी कर ली थी। 20 नवंबर 2020 को युवक के पिता ताहिर खान, चाचा तसव्वर, चाचा अकबर, ताऊ सुलेमान व ताहिर खान के दोस्त बाबूलाल हरिद्वार से युवती व युवक को नूंह के गांव ऊटोन में ले गए थे। इसके बाद युवती को युवक के दूसरे समुदाय का होने के बारे में पता लगा था।

    गांव में पिस्तौल दिखा कराया निकाह

    यहां पिस्तौल के बल पर युवती का निकाह प्रेम बने मौसम खान से करा दिया था। युवती के अनुसार मौसम के भाई ताहिर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। 19 अप्रैल को मौका पाकर युवती वहां से भाग निकली थी और अपने स्वजन के पास पहुंच गई थी। युवती ने मंगलवार को महिला थाना में मामला दर्ज कराया था। 

    रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि इस मामले में शिकायत मिलते ही तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।