Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी के तीन हजार परिवारों को सितंबर में नहीं मिलेगा राशन, लोगों में हाहाकार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:36 PM (IST)

    रेवाड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सितंबर माह में राशन वितरण के लिए गेहूं का कम आवंटन किया गया है जिसके कारण लगभग तीन हजार गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल पाएगा। डिपो धारकों ने विभाग से 2829925 किलोग्राम गेहूं की मांग की थी लेकिन उन्हें केवल 2263814 किलोग्राम गेहूं आवंटित किया गया। इस कमी से राशन कार्ड धारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    रेवाड़ी में सितंबर माह में राशन वितरण के लिए गेहूं का कम आवंटन किया गया है। फाइल फोटो

    गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सितंबर माह में वितरित किए जाने वाले राशन से करीब तीन हजार गरीब परिवार वंचित रह जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण के लिए जितनी गेहूं की डिमांड भेजी गई थी, उतना गेहूं उन्हें आवंटित नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर माह में मुख्यालय ने जिले को राशन में 56611 किलोग्राम गेहूं कम आवंटित किया है। जबकि डिपो धारकों द्वारा सितंबर माह के लिए 2829925 किलोग्राम गेहूं की डिमांड भेजी गई थी। डिपो धारकों को सितंबर माह के राशन के लिए 2263814 किलोग्राम गेहूं आवंटित किया गया है।

    कम आवंटन के कारण राशन वितरण के दौरान डिपो धारकों की परेशानी बढ़ने वाली है। अक्सर राशन न मिलने के कारण राशन कार्ड धारक डिपो पर डिपो धारकों से झगड़ा करते हैं। लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से यह समस्या अधिकांश महीनों में बनी रहती है। जिले में डेढ़ लाख से ज़्यादा बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक हैं।

    रेवाड़ी जिले में वर्तमान में 150130 बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे यानी पीला राशन कार्ड) और एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना यानी गुलाबी राशन कार्ड) कार्ड धारक हैं। इनमें 10119 एएवाई कार्ड और 140011 बीपीएल कार्ड हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 253 डिपो के माध्यम से इन कार्ड धारकों को हर महीने गेहूं, चीनी और सरसों का तेल वितरित किया जाता है। बीपीएल कार्ड पर प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम गेहूं, एक किलोग्राम चीनी और दो किलोग्राम सरसों का तेल वितरित किया जाता है।

    इसी प्रकार, एएवाई कार्ड पर प्रति व्यक्ति 35 किलोग्राम गेहूं, एक किलोग्राम चीनी और दो किलोग्राम सरसों का तेल वितरित किया जाता है। जबकि सर्दियों के मौसम में बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति तीन किलोग्राम और दो किलोग्राम गेहूं वितरित किया जाता है। एएवाई कार्ड पर प्रति व्यक्ति 24 किलोग्राम बाजरा और 11 किलोग्राम गेहूं वितरित किया जाता है।

    राशन का आवंटन मुख्यालय द्वारा किया जाता है। सितंबर माह में राशन आवंटन में गेहूँ कम आया है। हमने डिपो धारकों से प्राप्त माँग मुख्यालय को भेज दी है।

    - जयकुमार, सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक

    सितंबर माह के राशन के लिए हमें भेजी गई माँग से कम गेहूँ प्राप्त हुआ है। विभाग की ओर से यह समस्या अधिकांश महीनों में आती है। इससे डिपो धारकों को परेशानी होती है। कार्ड धारक हमसे झगड़ते हैं। यदि आवंटन पूरा हो जाए, तो हमारी समस्याएँ भी कम हो जाएँगी।

    - नागरमल लखेरा, प्रधान, रेवाड़ी डिपो धारक कल्याण संघ

    comedy show banner
    comedy show banner