Railway News: UTS एप से खूब हो रही टिकट बुकिंग, रेवाड़ी जंक्शन रहा अव्वल; रेलवे की भरी झोली
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट लेने का चलन बढ़ गया है। अप्रैल से जुलाई तक 29 लाख से अधिक यात्रियों ने इस एप का उपयोग किया जिसमें रेवाड़ी रेलवे जंक्शन सबसे आगे रहा। रेलवे ने इस दौरान 6 करोड़ 62 लाख रुपये से ज्यादा की आय अर्जित की है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल में ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की यूटीएस ऑन मोबाइल एप की लोकप्रियता बढ़ रही है। इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान 29 लाख 18 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट बुक किए। इसमें रेवाड़ी रेलवे जंक्शन अव्वल रहा।
जयपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस आन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध है। बहुत से यात्री इस मोबाइल एप से अनारक्षित रेल टिकट खरीद रहे हैं। जयपुर मंडल ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 31 जुलाई तक रेलवे ने छह करोड़ 62 लाख 68 हजार रुपये की आय अर्जित की है।
मंडल पर अप्रैल से जुलाई 2024-25 में 19 लाख 36 हजार यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग करते हुए ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक किए थे जिससे रेलवे को तीन करोड़ 74 लाख हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। गत वर्ष की तुलना में अप्रैल से जुलाई 2025-26 में करीब 50 प्रतिशत अधिक रेल यात्रियों ने टिकट बुक किए जिससे लगभग 77 प्रतिशत अधिक रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।
इसमें जयपुर मंडल में रेवाड़ी सबसे अधिक रहा। इसके बाद जयपुर, फुलेरा, बांदीकुई, अलवर, गांधीनगर जयपुर, रींगस व सीकर रेलवे स्टेशन से यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप द्वारा टिकट बुक है। जयपुर मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि मोबाइल एप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के साथ सीजन टिकट एवं नवीनीकरण भी करा सकेंगे।
मोबाइल एप से मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है, टिकट लेने के लिए लंबी कतार में लगना नहीं पड़ता, पेपर के साथ किराए में भी छूट का लाभ उठा सकते हैं। यूटिएस एप प्ले स्टोर व अन्य स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप किया जा सकता है। टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करना होगा, लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करने के साथ आर वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज करा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।