किसान से 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ पटवारी, ACB की टीम ने की कार्रवाई
रेवाड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बावल में कार्यरत पटवारी शमशेर को 9000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी ने एक किसान से इंतकाल में नाम बदलवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम ने बावल मिनी सचिवालय में छापा मारकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा। किसान ने पहले एसीबी को शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बावल में कार्यरत एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी शमशेर ने गांव बालावास के रहने वाले किसान से इंतकाल में नाम बदलवाने की एवज में नौ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इसके बाद मंगलवार दोपहर बाद एसीबी की टीम ने बावल मिनी सचिवालय स्थित पटवारी के दफ्तर में छापा मारकर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, बालावास गांव के एक किसान की जमीन के इंतकाल में चढ़े नाम में त्रुटियां थी।
किसान नाम बदलवाने के लिए पटवारी शमशेर के पास पहुंचा। पहले तो पटवारी उसे टरकाता रहा उसके बाद पटवारी ने नाम ठीक करने की एवज में नौ हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने इसकी सूचना रेवाड़ी स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी।
किसान ने पटवारी से रिश्वत की रकम देने के लिए टाइम मांगी। पटवारी ने मंगलवार दोपहर बाद किसान को बावल स्थित मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 351 में बुला लिया। पटवारी शमशेर ने जैसे ही किसान से रिश्वत की रकम ली, तुरंत एसीबी ने छापा मार दिया और पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।