Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में पंचायत उपचुनाव के परिणाम घोषित, जानिए कहां किसने मारी बाजी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 07:06 PM (IST)

    रेवाड़ी जिले में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। श्यामनगर में जिले सिंह सरपंच चुने गए उन्होंने प्रदीप को हराया। नाहड़ पंचायत समिति के वार्ड पांच से प्रीति शर्मा विजयी रहीं। रालियावास में मंजीत को पंच चुना गया। 17 पंच निर्विरोध चुने गए जबकि चार गांवों में किसी ने नामांकन नहीं किया।

    Hero Image
    जिले सिंह गांव श्याम नगर के सरपंच व प्रीति पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रविवार को देर शाम तक हुए पंचायत के उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। जिले में एक सरपंच, एक पंचायत समिति सदस्य व 17 पंच पद के लिए उपचुनाव हुए है। इसके अलावा चार गांवों में पंच पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामाकंन नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाहड़ खंड के गांव श्यामनगर में सरपंच पद के लिए जिले सिंह निर्वाचित हुए और नाहड़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या पांच के लिए कुहारड़ की रहने वाली प्रीति शर्मा को चुना गया है। जबकि गांव रालियावास में मंजीत को पंच चुना गया है।

    श्याम नगर के सरपंच बने जिले सिंह, 56 वोट से जीते

    जानकारी के अनुसार गांव श्यामनगर में सरपंच पद के लिए जिले सिंह व प्रदीप के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें जिले सिंह ने प्रदीप को 56 वोटों से हराया।

    यहां जिले सिंह को 664 और प्रदीप 608 वोट मिले। यह सीट सरंपच सुरेंद्र के देहांत के बाद रिक्त हुई थी। इसके अलावा नाहड़ पंचायत समिति के वार्ड पांच, जो महिला सदस्य के आरक्षित था।

    यहां प्रीति व निशा के बीच सीधी टक्कर थी। प्रीति को 1919 और निशा को 221 वोट मिले। इस प्रकार से 1698 वोटों से प्रीति विजयी हुई। प्रीति ने एकतरफा जीत दर्ज की है।

    उधर, धारूहेड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत रालियावास के वार्ड संख्या आठ के लिए मंजीत व तुलाराम के बीच मुकाबला देखने को मिला। मंजीत को 142 व तुलाराम को 26 वोट मिले। 

    ये पंच चुने गए निर्विरोध

    15 जून को हुए पंचायत के उपचुनाव में ये 17 पंच निर्विरोध चुने गए है। इनमें गुजरवास (वार्ड-दो), नंगली परसापुर ( वार्ड-1), आनंदपुर ( वार्ड-7), धारण ( वार्ड-7), जैनाबाद ( वार्ड-13), कंवाली ( वार्ड- 10), लाधूवास गुर्जर ( वार्ड-1), बालियर कलां (मुंढिया खेड़ा) ( वार्ड-2), कंहोरी वार्ड-4 और 5, सुंदरोज (वार्ड-7), माजरा मुस्तिल भालखी (वार्ड-1), नया गांव वार्ड-8, घुड़कावास (वार्ड-3), गिंदोखर (वार्ड-5), बैरियावास (वार्ड-6) और ठोठवाल (वार्ड-1) शामिल हैं।

    इसके अलावा चार सीटों पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन ही नहीं किया। जिनमें रघुनाथपुर (वार्ड-6), ढाणी जैरावत (वार्ड-6), डवाना (वार्ड-3) और नयागांव (वार्ड-4) शामिल है।