दर्दनाक घटना: वाटर कूलर में उतरा करंट, चपेट में आने से ऑपरेटर की मौत; कंपनी के गेट पर शव रखकर दिया धरना
रेवाड़ी हरियाणा में यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी के एक ऑपरेटर की वाटर कूलर में करंट लगने से दुखद मौत हो गई। मृतक मोहन कुमार उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले थे। घटना जौनियावास गांव के पास हुई। कर्मचारी यूनियन ने मुआवजे की मांग करते हुए कंपनी के गेट पर धरना दिया है। उनकी मांग है कि परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक घटना हो गई। धारूहेड़ा के पास जौनियावास गांव में वाटर कूलर में करंट आने से एक मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई।
बताया गया कि यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी में रात को काम करते समय ऑपरेटर पानी पीने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।
वहीं, कर्मचारी यूनियन ने शव को कंपनी के गेट के आगे रखकर धरना दिया। यूनियन कर्मचारी मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। मृतक ऑपरेटर मोहन कुमार नैनीताल उत्तराखंड का निवासी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।