Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक घटना: वाटर कूलर में उतरा करंट, चपेट में आने से ऑपरेटर की मौत; कंपनी के गेट पर शव रखकर दिया धरना

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:16 AM (IST)

    रेवाड़ी हरियाणा में यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी के एक ऑपरेटर की वाटर कूलर में करंट लगने से दुखद मौत हो गई। मृतक मोहन कुमार उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले थे। घटना जौनियावास गांव के पास हुई। कर्मचारी यूनियन ने मुआवजे की मांग करते हुए कंपनी के गेट पर धरना दिया है। उनकी मांग है कि परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

    Hero Image
    करंट लगने से ऑपरेटर की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक घटना हो गई। धारूहेड़ा के पास जौनियावास गांव में वाटर कूलर में करंट आने से एक मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई।

    बताया गया कि यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी में रात को काम करते समय ऑपरेटर पानी पीने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।

    वहीं, कर्मचारी यूनियन ने शव को कंपनी के गेट के आगे रखकर धरना दिया। यूनियन कर्मचारी मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। 

    उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। मृतक ऑपरेटर मोहन कुमार नैनीताल उत्तराखंड का निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें