Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: यौन उत्पीड़न के मामले में एक महिला गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    रेवाड़ी क्राइम ब्रांच ने सदर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिलाओं का यौन उत्पीड़न और लूटपाट करने के मामले में एक और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान विनोद देवी के रूप में हुई है। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया अश्लील वीडियो बनाई और लाखों के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    महिलाओं के यौन उत्पीड़न व लूटपाट के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। क्राइम ब्रांच रेवाड़ी की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिलाओं के यौन उत्पीड़न व लूटपाट करने के मामले में एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    वहीं, गिरफ्तार की गई महिला आरोपित की पहचान जिला झज्जर के गांव साल्हावास की रहने वाली विनोद देवी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    पुलिस के अनुसार गत चार अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 3-4 अप्रैल की रात को वह परिवार सहित घर के चौबारे में सोये हुए थे। उसके सास-ससुर किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि रात्रि के समय अचानक से कुछ व्यक्ति उनके कमरे घुस आए। सभी के हाथो में पिस्टल व अन्य तेजधार हथियार थे। आरोपितों ने उन्हें शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और उनके मोबाइल भी छीन लिए।

    इसके बाद आरोपितों ने घर में मौजूद उसकी ननद व उसका का यौन उत्पीड़न करके, अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपितों ने उनके घर से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए और उनके घर से सीसीटीवी का सैटअप बाक्स भी उखाड़ कर ले गए। आरोपितों ने उनकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपितों जिला महेंद्रगढ़ के गांव गागड़वास के रहने वाले संजू, राजस्थान के जिला चूरू के गांव किरतान मीणा की जोड़ी के रहने वाले रामबाबू, जिला फरीदाबाद के गांव कुरेशीपुर के रहने वाले टीटू व जिला हिसार के गांव नारनोद नजदीक पुराना बिजली घर के रहने वाले मदन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

    पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी कि उपरोक्त वारदात से पहले आरोपितों को गांव में पीड़ित के मकान की जानकारी उपलब्ध करवाने में जिला झज्जर के गांव साल्हावास की रहने वाली एक महिला विनोद देवी ने अहम भूमिका निभाई थी। जो इस मामले में क्राइम ब्रांच रेवाड़ी ने बुधवार को मामले में संलिप्त जिला झज्जर के गांव साल्हावास की रहने वाली महिला आरोपित विनोद देवी उर्फ काली को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला आरोपित को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।