Rewari News: गमगीन माहौल में हुआ दो दोस्तों का अंतिम संस्कार, नहर में डूबने से हुई थी मौत
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नहर में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मनेठी गांव के आर्यन (19) और कोलाना गांव के प्रवीन (22) अपने दोस्तों ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कुंड (रेवाड़ी)। हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के गांव सुरजनवास में नहर में नहाते समय मनेठी गांव के आर्यन और कोलाना गांव के प्रवीन की डूबने से मौत हो गई थी।
इस मामले में सामान्य कार्रवाई करते हुए सोमवार को दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। दोपहर के समय दोनों का उनके पैतृक गांव में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
मनेठी का रहने वाला 19 साल का आर्यन दो भाइयों में छोटा और कोलाना गांव का रहने वाला 22 वर्षीय प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था। प्रवीन बावल की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। जबकि आर्यन बेरोजगार था। दोनों के पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं।
वहीं, रविवार को दोनों अपने अन्य दोस्तों के साथ गांव सुरजनवास में नहर में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।