Train Schedule : करणाधाम दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन आठ ट्रेनों का होगा ठहराव, जानें रूट और टाइमिंग
रेवाड़ी से खबर है कि उत्तर पश्चिम रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देशनोक स्टेशन पर आठ ट्रेनों का ठहराव करेगा। यह ठहराव अस्थायी तौर पर किया जा रहा है। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सिकंदराबाद-हिसार साबरमती-जम्मूतवी और भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देशनोक स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजस्थान के बीकानेर जिला के देशनोक स्थित करणीमाता धाम के श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक स्टेशन पर आठ ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रायल के तौर पर यह अस्थायी ठहराव रहेगा। सभी गाड़ियां देशनोक स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव करेंगी।
10 और 13 जून को चलने वाली ये ट्रेनें देशनोक स्टेशन पर ठहरेंगी
गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर सुपरफास्ट 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर देशनोक स्टेशन पर सुबह छह बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद आगे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 10 जून से बीकानेर से चलकर देशनोक स्टेशन पर शाम छह बजकर 34 मिनट पर आगमन कर दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22737 सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट 10 जून सिकंदराबाद से चलकर देशनोक स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 22738 हिसार- सिकंदराबाद 13 जून को हिसार से चलकर देशनोक स्टेशन पर शाम सात बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी।
आठ और नौ जून को चलने वाली इन ट्रेनों का होगा ठहराव
गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून से साबरमती से चलकर देशनोक स्टेशन पर रात 10 बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा नौ जून से जम्मूतवी से चलकर देशनोक स्टेशन पर रात एक बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी - जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून से भगत की कोठी से चलकर देशनोक स्टेशन पर सुबह दस बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो आठ जून से जम्मूतवी से चलकर देशनोक स्टेशन पर शाम चार बजकर छह मिनट पर पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।