रेवाड़ी में दोहरीकरण कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी रेल सेवाएं, इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव
रेवाड़ी-काठूवास रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 9 जून को कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रेवाड़ी-मदार जंक्शन रेल सेवा रद्द रहेगी वहीं दिल्ली-जैसलमेर और अजमेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। फुलेरा-रेवाड़ी और रेवाड़ी-हिसार रेल सेवाएं भी देरी से चलेंगी। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने मार्ग परिवर्तन किया है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेलवे की ओर से रेवाड़ी-काठूवास रेलखंड के बीच दोहरीकरण तकनीकी कार्य चल रहा है। इसके चलते कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर रेवाडी-काठूवास दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत कुंड-काठूवास रेलखंड पर नौ जून को होने वाले तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर गाड़ी संख्या 19618, रेवाडी-मदार जंक्शन रेल सेवा नौ जून को रद रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेल सेवा नौ जून को दिल्ली से चलकर अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 12065 परिवर्तित मार्ग से चलेगी
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रेल सेवा नौ जून को अजमेर से चलकर अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी के स्थान पर फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी रेल सेवा नौ जून को फुलेरा से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 59632, रेवाडी-हिसार रेल सेवा भी नौ जून को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।