Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR में पुलिस ने इन अहातों पर की ताबड़तोड़ छापामारी, तीन लोगों को धर दबोचा

    रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से अहाता चलाने के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ईश्वर सिंह मंजीत और अंश के रूप में हुई है। पुलिस ने जूस कॉर्नर और खोखे पर अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    By gobind singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध रूप से संचालित अहातों पर पुलिस का एक्शन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिला पुलिस ने असामाजिक गतिविधियां फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से अहाता चलाने के दो अलग अलग मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान ईश्वर सिंह निवासी कृष्णा नगर रेवाड़ी, मंजीत निवासी गांव खैरी जिला हिसार हाल किरायेदार मोहल्ला शांति नगर रेवाड़ी व अंश निवासी सेक्टर- 31 गुरुग्राम हाल किरायेदार मोहल्ला शांति नगर रेवाड़ी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना माडल टाउन रेवाड़ी में एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं।

    जूस कॉर्नर पर पिलाई जा रही थी शराब

    थाना मॉडल टाउन पुलिस ने सूचना के आधार पर सावित्री अस्पताल के पास एक जूस कार्नर की दुकान पर दबिश दी। दुकान मालिक ईश्वर सिंह निवासी कृष्णा नगर रेवाड़ी दुकान में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने का काम कर रहा था।

    दुकान के अंदर कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति शराब पी रहा था। पुलिस ने दुकान मालिक ईश्वर सिंह से शराब पिलाने का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो उसने लाइसेंस होने से मना कर दिया। पुलिस ने आरोपित को मौके पर ही काबू कर लिया।

    खोखे पर शराब पिलाने वाले दो आरोपी धरे

    एक अन्य मामले में थाना माडल टाउन पुलिस को करनावास में शराब ठेके के पास खोखे में अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकानदार जिला हिसार के गांव खैरी हाल किरायेदार मोहल्ला शांति नगर रेवाड़ी निवासी मंजीत वहां बैठे लोगों को शराब के साथ सेवन किया जाने वाला सामान मुहैया करा रहा था।

    पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अहाते का लाइसेंस होने से मना कर दिया। आरोपित मंजीत ने बताया की अधिक कमाई के लिए वह अपने साथी अंश निवासी सेक्टर- 31 गुरुग्राम हाल किरायेदार मोहल्ला शांति नगर रेवाड़ी के साथ मिलकर खोखे में लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाने का काम करता है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को काबू कर लिया।