रेवाड़ी में एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़, फ्लैटों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा
रेवाड़ी पुलिस ने फ्लैटों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी झुग्गियों में रहते हैं और कचरा बीनने का काम करते हैं जबकि उनकी पत्नियां सोसायटियों में काम करती हैं। महिलाएं ही बंद घरों की जानकारी देकर चोरी करवाती थीं जिसके बाद आरोपी चोरी किए गए जेवरात को सस्ते दामों पर बेच देते थे।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में भिवाड़ी थाना पुलिस ने बंद फ्लैटों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं।
भिवाड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि डा. रविकुमार निवासी गांव बाल रोड, जिला चरखी दादरी (हरियाणा) हाल निवासी कोसमोस सोसायटी ने शिकायत में बताया था कि तीन सितंबर की रात काे ऊपरी मंजिल पर सोए थे। सुबह नीचे आने पर अलमारी और संदूक का सामान बिखरा हुआ मिला। नकदी व जेवरात चोरी मिले।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान की। इस मामले में पुलिस ने कटनतला, न्यू कुचबिहार, पश्चिम बंगाल, हाल किरायेदार सोनू कॉलोनी, खानपुर, भिवाड़ी के रहने वाले मोहम्मद सुकुर शेख और मोहम्मद बिलाल शेख को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी के जेवर खरीदने वाले सुनार मोहर अली निवासी मोयनबुरी, जिला बारपेटा, असम (हाल सैदपुर कच्ची बस्ती, भिवाड़ी) को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी झुग्गियों में रहते हैं और दिन में कचरा बीनने का काम करते हैं, जबकि उनकी महिलाएं सोसायटियों में झाड़ू-पोंछा लगाती हैं। महिलाएं ही सूने मकानों और परिवार के बाहर जाने की जानकारी जुटाकर आरोपितों को देती थी। इसके बाद आरोपित बंद फ्लैटों में चोरी कर जेवरातों को कम रुपये पर अपने परिचित सुनार को बेचते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।