Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: सीएम फ्लाइंग ने बिजली निगम कार्यालय पर मारा छापा, सात कर्मचारियों की नौकरी खतरे में

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने रेवाड़ी के बिजली निगम कार्यालय में छापेमारी की जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। 25 में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित थे और बिजली कनेक्शन से संबंधित 41 फाइलें ओवरड्यू मिलीं। 64 बिजली कनेक्शन की फाइलें और सीएम विंडो पर दर्ज 11 शिकायतें भी लंबित पाई गईं जिनके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

    Hero Image
    25 में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के अर्द्धशहरी उपमंडल कार्यालय में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से बिजली निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

    जांच के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। इस दौरान जहां कर्मचारी अनुपस्थित मिले, वहीं बिजली कनेक्शन से संबंधित कई फाइलें भी लंबित पाई गईं। इनमें कई फाइलें ऐसी हैं जो ओवरड्यू हैं, जो विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंता के कार्यालयों में छापेमारी की थी।

    छापेमारी के दौरान 25 में से सात कर्मचारी अनुपस्थित मिले

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेंद्र यादव, सचिव मार्केट कमेटी रेवाड़ी की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के अर्द्धशहरी उपमंडल कार्यालय में छापेमारी की।

    टीम ने कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर व अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान दो कनिष्ठ अभियंता, दो लाइनमैन, दो सहायक लाइनमैन व एक निम्न श्रेणी लिपिक अनुपस्थित पाए गए। जानकारी के अनुसार, इस कार्यालय में कुल 25 कर्मचारी कार्यरत हैं।

    इसके अलावा, बिजली कनेक्शन से संबंधित 41 फाइलें ओवरड्यू पाई गईं, जिसके लिए तीन कनिष्ठ अभियंताओं को जिम्मेदार ठहराया गया है। निरीक्षण के दौरान टीम को बिजली कनेक्शन की 64 फाइलें लंबित मिलीं।

    इसके साथ ही, सीएम विंडो पर दर्ज 11 शिकायतें भी लंबित मिलीं, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। छापेमारी के दौरान, टीम ने लंबित कार्यों के लिए जिम्मेदार सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की फाइलें जब्त कर लीं और इन्हें मुख्यालय भेज दिया गया है। इससे संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली निगम में बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।