Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, 12 अगस्त से इन रूटों से होकर गुजरेगी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    Gogamedi Mela Special Trains राजस्थान के गोगामेड़ी में मेले के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई हैं। रेवाड़ी जंक्शन से दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन गोगामेड़ी में रुकेगी। रेवाड़ी-गोगामेड़ी स्पेशल 12 अगस्त से शुरू होगी। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद भी रहेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

    Hero Image
    Gogamedi Mela Special Trains: गोगामेड़ी मेले के लिए चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी।Gogamedi Mela Special Trains:  राजस्थान के गोगामेड़ी में हर साल आयोजित होने वाले मेले को लेकर रेलवे की तरफ से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। इनमें दो जोड़ी ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन से चलेगी। वहीं श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर ट्रेन गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04791, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 12 से 21 अगस्त तक और 30 अगस्त से दो सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह छह बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर 10.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04792, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 12 से 21 अगस्त तक और 30 अगस्त से दो सितंबर तक गोगामेड़ी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 16.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन में महेन्द्रगढ, लोहारू व सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    इस ट्रेन में 15 साधारण साधारण/द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे। द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बें अनारक्षित श्रेणी के रूप में रहेंगे।

    गाड़ी संख्या 04795, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 11 से 21 अगस्त तक और 31 अगस्त से दो सितंबर तक रेवाड़ी से 18.00 बजे प्रस्थान कर 22.55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04796, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 11 से 21 अगस्त तक एवं 31 अगस्त से दो सितंबर तक गोगामेड़ी से 23.20 बजे प्रस्थान कर 05.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग मेें महेंद्रगढ़, लोहारू व सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 15 साधारण/द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे।

    यह ट्रेनें आंशिक रूप से रद रहेगी

    गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार ट्रेन नौ अगस्त से सात सितंबर तक, गाड़ी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली ट्रेन 10 अगस्त से सात सितंबर तक, गाड़ी संख्या 54315, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन नौ अगस्त से सात सितंबर, गाड़ी संख्या 54316, हिसार-रेवाड़ी ट्रेन नौ अगस्त से सात सितंबर तक हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन का अस्थाई ठहराव

    गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन आठ अगस्त से छह नवंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.08 बजे आगमन एवं 02.10 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन सात अगस्त से पांच सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 00.27 बजे आगमन एवं 00.29 बजे प्रस्थान करेगी।