Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: रेवाड़ी से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू, कांवड़ियों को मिलेगी बड़ी राहत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    रेवाड़ी से हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज प्रबंधन ने सावन माह में स्पेशल बस सेवा शुरू की है। प्रतिदिन दो बसें रेवाड़ी से हरिद्वार जाएंगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। एक तरफ का किराया 480 रुपये है। हर साल रेवाड़ी से हजारों श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं जिन्हें अब राहत मिलेगी।

    Hero Image
    रेवाड़ी में रोडवेज कार्यशाला में खड़ी बसें। फोटो- जागरण

    गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को स्थानीय बस स्टैंड से अब सीधी बस सेवा मिलेगी। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से सावन माह में हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सावन स्पेशल बस सेवा आरंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन की तरफ से यह निर्णय लिया है, जिसके चलते प्रतिदिन दो बसें रेवाड़ी बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए रवाना होंगी। इससे न केवल रोडवेज के राजस्व में बढ़ोतरी होगी बल्कि श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों को हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा मिलने से राहत मिलेगी।

    इससे पहले रोडवेज डिपो से हरिद्वार के लिए एक ही बस संचालित हो रही थी। रेवाड़ी बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 10 बजे पहली बस और दोपहर 12 बजे दूसरी बस हरिद्वार के लिए रवाना होगी। वहीं हरिद्वार से रेवाड़ी के लिए शाम शाम सात बजे पहली और रात नौ बजे से दूसरी बस रवाना होगी। रोडवेज बस में हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों को एक तरफ के लिए 480 रुपये किराया देना होगा।

    जिले से 20 हजार से अधिक श्रद्धालु जाते हैं हरिद्वार

    हर वर्ष सावन माह में रेवाड़ी जिले से 20 हजार के करीब श्रद्धालु व कावंड़िये हरिद्वार जाते हैं। कोई रेलगाड़ी के माध्यम से तो कोई निजी वाहनों से हरिद्वार पहुंचता है। रेलगाड़ी में मारामारी होने के चलते यात्रियों विशेषकर महिलाओं एवं बुजुर्गों को भारी परेशानी होती है। अब रोडवेज की बस सेवा आरंभ होने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

    धार्मिक स्थलाें के लिए पहले से चल रही है बस सेवाएं

    स्थानीय बस स्टैंड से खाटूश्याम के साथ ही आगरा, बालाजी धाम आदि धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं कुछ समय के लिए अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए भी बस सेवा का संचालन किया गया था।

    हरिद्वार के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की है। इससे निश्चित रूप से जिले के यात्रियों को राहत मिलेगी। फिलहाल यह बस सेवा सावन माह के दौरान जारी रहेगी। अगर रिसीट सही रहती है तो उक्त बसों का संचालन यथावत जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।

    - प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज