रेवाड़ी में सड़क किनारे लगे पेड़ बने हादसों का कारण, ग्रामीणों ने की हटाने की मांग
रेवाड़ी के पास महेंद्रगढ़ रोड पर कीकर के पेड़ दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। मोड़ पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पेड़ों को हटाने की मांग की है ताकि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके। समय रहते कार्रवाई न होने पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। महेंद्रगढ़ रोड पर गांव सहारनवास के पास सड़क किनारे खड़े कीकर के पेड़ राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। मोड़ पर खड़े इन कीकर के पेड़ों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
वाहनों की दृश्यता प्रभावित होने से वाहन चालक समय पर सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख पाते, जिससे अक्सर टक्कर और फिसलन जैसी घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने बताया कि मोड़ पर दृश्यता कम होने के कारण सबसे ज्यादा खतरा दोपहिया वाहन चालकों को होता है और कई बार उन्हें गंभीर चोटें भी लग चुकी हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े कीकर के पेड़ों और झाड़ियों को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि इस मार्ग पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके।
अगर समय रहते कीकर के पेड़ों को नहीं हटाया गया तो यहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। यहां पहले भी दुर्घटनाएं होती रही हैं।
-बीरेंद्र, सहारनवास।
कीकर के पेड़ की टहनियाँ सड़क पर आने के कारण दिखाई नहीं देतीं। दो दिन पहले भी एक बाइक सवार कार से टकरा गया था। मोड़ के कारण दुर्घटनाएँ हो रही हैं। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
-मनोज लधुवास
गांव के बस स्टैंड के पास मोड़ है, इसलिए दूसरी तरफ से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। कीकर के पेड़ की टहनियाँ कटवाई जानी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।
-करतार, सहराना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।