Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में रेलवे ट्रैक को डबल करने के चलते ट्रेनों के रूट में बदलाव, जानें किन ट्रेनों का मार्ग बदला

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:21 PM (IST)

    रेवाड़ी में रेलवे द्वारा फुलेरा-रींगस रेलखंड के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसके कारण अटेली काठूवास और कुंड स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से गोड्डा-दौराई साप्ताहिक रेल सेवा का मार्ग बदल दिया गया है जो अब रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर गुजरेगी। ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा भी 26 सितंबर को एक घंटा देरी से रवाना होगी।

    Hero Image
    नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी कई रेलसेवाएं।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेलवे की ओर से फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेल मार्ग के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान अटेली, काठूवास व कुंड स्टेशनों पर नान इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेलसेवा के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 19604, गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेलगाड़ी 26 अगस्त को गोड्डा से चलकर अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।

    परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार बीकानेर मंडल पर सूरतगढ- बीकानेर रेलखंड के मलकीसर-नाथवाणा स्टेशनों के बीच आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लाक लिया जा रहा है।

    इससे गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेष-बाड़मेर रेलसेवा 26 सितंबर को ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से एक घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में दोगुने रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करने वाला धरा गया, लाख प्रयास के बाद भी नहीं थम रहा ऑनलाइन फ्रॉड