Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: यात्रियों की जान से खिलवाड़... मिलीभगत का खेल, रोडवेज परमिट पर चल रही लीज बसें

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:51 PM (IST)

    रेवाड़ी रोडवेज डिपो में निजी ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। रोडवेज बसों के परमिट पर लीज की बसें खाटूश्याम आगरा मथुरा और मुरादाबाद रूटों पर भेजी जा रही हैं। कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है जिससे यात्रियों की जान जोखिम में है। परमिट नियमों की अनदेखी से बीमा क्लेम का खतरा भी बढ़ गया है।

    Hero Image
    रेवाड़ी रोडवेज डिपो में निजी ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। फाइल फोटो

    गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। स्थानीय रोडवेज डिपो में निजी ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाने के लिए यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। रोडवेज बसों के नाम पर परमिट लेकर किलोमीटर स्कीम की बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है। यह खेल खाटूश्याम, आगरा, मथुरा और मुरादाबाद रूट पर चल रहा है, जहां रोडवेज बसों के पास परमिट होने के बावजूद लीज पर ली गई बसें भेजी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह खेल रोडवेज कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है। जबकि तत्कालीन महाप्रबंधक ने एक साल पहले आदेश दिए थे कि केवल उन्हीं बसों को भेजा जाए जो अस्थायी रूटों और परमिट पर आवंटित हों, लेकिन ये आदेश कागजों में धूल फांक रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो कर्मचारियों द्वारा विभागीय नियमों की अनदेखी क्यों की जा रही है?

    नियमानुसार मिलता है बस को परमिट

    नियमानुसार, किसी भी रूट पर बस को परमिट मिलता है और उस रूट पर केवल वही बस चलाई जा सकती है। अगर किसी कारणवश वह बस नहीं जा पाती है, तो संबंधित डिपो का यार्ड मास्टर या डीआई कारण सहित नोटिंग करता है और तभी उस रूट पर दूसरी बस भेजी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। रोडवेज की बजाय मनमाने ढंग से लीज पर ली गई बसों को रूटों पर चलाया जा रहा है।

    आगरा रूट पर रोडवेज की तीन, मथुरा, मुरादाबाद और खाटूश्याम रूट पर एक-एक बस को परमिट मिला हुआ है। रेवाड़ी डिपो में किलोमीटर स्कीम के तहत निजी ऑपरेटरों की 35 बसें लीज पर ली गई हैं, जिनका भुगतान रोडवेज द्वारा किलोमीटर के हिसाब से किया जाता है।

    बिना परमिट वाली बस को दुर्घटना होने पर बीमा क्लेम नहीं मिलता

    अगर कोई बस बिना परमिट वाले रूट पर चलती है और दुर्घटना हो जाती है, तो नियमानुसार उसे बीमा क्लेम नहीं मिलता, लेकिन मिलीभगत के चलते नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। किलोमीटर स्कीम वाली बसों को दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर चलाने की बजाय आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, खाटूश्याम रूट पर भेजा जा रहा है। जबकि दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर दूसरे डिपो की बसें चल रही हैं।

    हमारी कुछ बीएस-4 मॉडल की बसें दूसरे डिपो में भेज दी गई हैं। बसों की कमी के कारण कुछ रूटों पर लीज पर ली गई बसें अस्थायी रूप से भेजी गई हैं। हमें अभी नई बसें नहीं मिली हैं। इन बसों के आते ही स्थिति पहले जैसी हो जाएगी।

    - निरंजन कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज