रेवाड़ी के धारूहेड़ा के सब स्टेशन में चलेगा मेंटेनेंस का काम, 11 जुलाई को 10 गांवों में रहेगा पावर कट
धारूहेड़ा के जड़थल गांव में 11 जुलाई को 33केवी पावर हाउस में रखरखाव के कारण पांच घंटे बिजली कटौती रहेगी। सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ट्रांसफार्मर टी-1 और टी-2 पर काम होगा। रालियावास यूनिप्रोडक्ट अनंतराज जल आपूर्ति जड़थल पचगांव सहित कई गांवों और फीडरों पर बिजली बाधित रहेगी। बिजली निगम ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: जड़थल गांव स्थित 33केवी पावर हाउस में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों के सामान्य रखरखाव के लिए 11 जुलाई को पांच घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिजली निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर टी-1 पर सुबह सात से दस बजे तक कार्य किया जाएगा।
जिसके चलते 11केवी रालियावास (आरडीएस), 11 केवी यूनिप्रोडक्ट, 11 केवी अनंतराज और 11 केवी जल आपूर्ति के साथ जड़थल, पचगांव, अश्याकी, पचोर, सापली, पिथनवास, निखरी, निगानियावास, रालियावास और माजरी गांवों में बिजली बाधित रहेगी।
वहीं पावर ट्रांसफार्मर टी-2 में पर भी मरम्मत कार्य के चलते सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक फीडर बंद रहेंगे।
इस दौरान 11 केवी जनरल इंडस्ट्रीज, 11 केवी डीएफसीसीआइएल, 11 केवी जेएलएनसी, 11 केवी जड़थल और 11केवी और पंचगांव का फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।