Rewari Traffic Challan: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कसा शिकंजा, 20 वाहन चालकों के काटे चालान
रेवाड़ी पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 20 चालकों का चालान किया। इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसना है क्योंकि वे खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा बनते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान चलाकर नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 20 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना था।
अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है।
रेवाड़ी पुलिस द्वारा समय समय पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। जो इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने कड़ी कारवाई करते हुए सोमवार को नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 20 वाहन चालकों के चलान किए गए है।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस का मकसद सड़कों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सड़क हादसों को रोकना है।
शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है और यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान भविष्य में समय-समय पर आगे भी चलाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।