Godda Ajmer New Train: गोड्डा से अजमेर के लिए चलेगी नई ट्रेन; दिल्ली-हरियाणा के इन स्टेशनों से गुजरेगी
Godda Ajmer Train Route रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दौराई (अजमेर) और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक रेल सेवा शुरू की है। उद्घाटन स्पेशल 26 जुलाई को गोड्डा से रवाना होगी। नियमित सेवा 3 अगस्त से दौराई से और 5 अगस्त से गोड्डा से शुरू होगी। यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी और इसमें विभिन्न श्रेणियों के कुल 22 डिब्बे होंगे।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी।Daurai Godda train,weekly train service: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दौराई (अजमेर)-गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा की उद्घाटन गाडी संख्या 09604, गोड्डा- दौराई (अजमेर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा गोड्डा से 26 जुलाई से संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09604, गोड्डा- दौराई (अजमेर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 26 जुलाई शनिवार को गोड्डा से शाम चार बजे रवाना होकर सोमवार को डेढ़ बजे दौराई पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में पोडैयाहाट, हंसडीहा, मोहनपुर, देवघर, जसीडीह, झाझा, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, सुबेदारगंज, फतेहपुर, गोबिंदपुरी, इटावा, टूंंडला, अलीगढ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह रेलसेवा नियमित गाडी संख्या 19603/19604, दौराई (अजमेर)-गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक नई रेलसेवा के रूप में संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19603, दौराई (अजमेर)-गोड्डा साप्ताहिक रेलसेवा तीन अगस्त से दौराई से प्रत्येक रविवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रवाना होकर सोमवार को रात 10:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19604, गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेलसेवा पांच अगस्त से गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह पांच बजे रवाना होकर बुधवार को शाम पांच बजकर 20 मिनट पर दौराई पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोबिंदपुरी, फतेहपुर, सुबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा, पोडैयाहाट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस नियमित रेलसेवा में द्वितीय वातानुकूलीन, तीन तृतीय वातानुकूलीन, तीन तृतीय एसी इकोनाम, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।