रेवाड़ी बावल में एसबीआई बैंक में दो बैग में रुपया भरकर ले गए शख्स से चोरी, एक ने बातों में उलझाया दूसरे ने चुराया
बावल के एसबीआई शाखा में दिनदहाड़े 10.7 लाख की चोरी हुई। दो आरोपियों ने जिनमें एक नाबालिग था कैश काउंटर पर भीड़ का फायदा उठाकर पैसे उड़ा लिए। एक ने मैनेजर को बातों में उलझाया तो दूसरे ने बैग पार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है सुरक्षाकर्मी की अनुपस्थिति भी जांच के दायरे में है।

जागरण संवाददाता, बावल। शहर के छोटूराम चौक पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े दो आरोपितों ने 10 लाख 70 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया। एक आरोपित ने पेट्रोल पंप मैनेजर को कैश काउंटर पर भीड़ होने के कारण बातों में उलझाए रखा और दूसरा नाबालिग आरोपित काउंटर के पीछे टेबल पर रखा बैग लेकर भाग गया।
सीसीटीवी में दिखे चोर
बैग गायब देख मैनेजर के होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक अधिकारियों के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी और बावल थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपित कैद मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
काउंटर के पीछे टेबल पर रखा बैग
दरअसल, गांव प्रहलादपुर का रहने वाला विजय सिंह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयसिंहपुर खेड़ा स्थित अश्वनी पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर कार्यरत है।
रोजाना की तरह वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पेट्रोल पंप का कैश बैग में डालकर अन्य फर्म के कर्मचारियों के साथ बोलेरो गाड़ी में लेकर बावल के सर छोटूराम चौक पर स्थित एसबीआइ की शाखा में पहुंचा था। उसके पास दो बैग थे।
दोनों में नकदी भरी हुई थी। काउंटर नंबर-सात पर पहुंचा तो वहां काफी भीड़ थी। जिसके चलते विजय सिंह ने बैग को काउंटर के पीछे टेबल पर रख दिया। एक बैग में 10 लाख 70 हजार रुपये की नकदी थी।
एक ने बातों में उलझाया, दूसरा ले गया बैग
इसी बीच शाखा में दो युवक दाखिल हुए। एक युवक सीधे विजय सिंह के पास जाकर बातें करने लग गया। जबकि नीले रंग की टोपी पहने नाबालिग युवक सीधे बैग के पास पहुंचा और उसे उठाकर ले गया। इसके बाद दूसरा युवक भी वहां से निकल गया। भीड़ कम होने पर जब विजय सिंह पैसे जमा कराने के लिए बैग के पास पहुंचा तो एक बैग गायब मिला। उसने तुरंत बैंक कर्मचारी और बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछा लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बैंक में दिन दहाड़े हुए यह वारदात शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक नाबालिग युवक बैग को उठाकर ले जाता दिख रहा है। बाहर लगे कैमरे चेक किए तो इसमें दोनों युवक बैंक के अंदर आते हुए दिख रहे हैं। सूचना के बाद बावल थाना प्रभारी संजय कुमार व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी की लेकिन आरोपितों का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
बैंक में तैनात नहीं सुरक्षाकर्मी
अमूमन बैंक शाखा में सुरक्षा कर्मी तैनात रहता है। वारदात के वक्त न बैंक के भीतर और न ही गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी था। इसकी जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इसी साल 30 अप्रैल को बैंक का सुरक्षाकर्मी सेवानिवृत हो चुका है। फिलहाल बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है।
आरोपितों की तलाश जारी
"मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। कई जगह टीमें भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
-संजय कुमार, थाना प्रभारी, बावल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।